हैदराबाद: ओपनएआई के पुराने चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) मीरा मुराटी ने बुधवार को एक नया एआई स्टार्टअप लॉन्च किया है, जिसका नाम थिंकिंग मशीन लैब (Thinking Machines Lab) है. इस नई कंपनी ने अपने आप को एआई रिसर्च और प्रॉडक्ट स्टार्टअप कंपनी के रूप में डिस्क्राइब किया है. उनकी कंपनी एक ऐसे फ्यूचर को बनाने पर फोकस कर रही है, जहां हरेक इंसान के पास अपनी यूनिक लक्ष्यों और जरूरतों को पूरा करने के लिए एआई का इस्तेमाल करने का पूरा ज्ञान हो.
मीरा मुराटी कौन है?
19 फरवरी, 2025 को मीरा मुराटी ने अपने और अपनी कंपनी के द्वारा किए गए एक ऑनलाइन पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि उनकी कंपनी टीम में शामिल होने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की तलाश कर रही है. फिलहाल, थिंकिंग मशीन लैब की टीम में लगभग 30 लोग शामिल हैं, जिनमें ओपनएआई (OpenAI), मेटा (Meta) और मिस्ट्राल (Mistral) के रिसर्चर, इंजीनियर और फाउंडर शामिल हैं.
चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपनएआई के पूर्व चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) मीरा मुराटी के बारे में बात करें तो उन्होंने सितंबर 2024 में अचानक ओपनएआई छोड़ दिया था. "उन्होंने इसके बारे में एक स्टेटमेंट ऑनलाइन शेयर किया था, जिसमें कहा गया कि, मैं खुद को एक्सप्लोर करने के लिए टाइम और स्पेस चाहती हूं और इसलिए जॉब छोड़ रही हूं."