हैदराबाद: फ्रेंच कार निर्माता कंपनी Citroen ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई Citroen Basalt कूपे एसयूवी की कीमत में इजाफा किया है और अब कंपनी ने अपनी Citroen Aicross की कीमत में भी बढ़ोतरी कर दी है. कंपनी ने जानकारी दी है कि कार की बढ़ी हुई कीमत जनवरी 2025 से लागू हो गई हैं.
ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी ने इस एसयूवी के चुनिंदा वेरिएंट्स की कीमतों में 16,000 रुपये की बढ़ोतरी की है. इनमें प्लस 1.2 टर्बो MT 5S, प्लस 1.2 टर्बो MT 7S, मैक्स 1.2 टर्बो MT 5S, मैक्स 1.2 टर्बो MT 5S डुअल-टोन, मैक्स 1.2 टर्बो MT 7S, मैक्स 1.2 टर्बो MT 7S डुअल-टोन और प्लस 1.2 टर्बो 5S AT शामिल हैं.
Citreon Aircross का पावरट्रेन
इस कीमत बढ़ोतरी के बाद Citroen Aircross लाइनअप की कीमतें अब 8.49 लाख रुपये से लेकर 14.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं. Citroen Aircross एसयूवी को दो इंजन विकल्पों के साथ बेचा जा रहा है, जिनमें 1.2-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन शामिल हैं.