मार्च 2024 में इलेक्ट्रिक कारों की हुई बंपर बिक्री, Tata Motors रही नंबर-1 - Electric Car Sales in India - ELECTRIC CAR SALES IN INDIA
Electric Car Sales, भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की मांग बढ़ती जा रही है. मार्च 2024 की बिक्री पर नजर डालें तो बीते माह घरेलू बाजार में 9,503 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई है. सालाना आधार पर इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में 7.50 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जबकि मासिक आधार पर इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में 31.42 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.
हैदराबाद: इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री देश में काफी तेजी से बेहतर होती जा रही है. केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही FAME-II योजना के चलते इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में हर माह इजाफा देखने को मिल रहा है. वित्त वर्ष 2024 (अप्रैल 2023 से मार्च 2024) के बीच भारतीय बाजार में कुल 91,000 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री दर्ज हुई. मार्च 2024 की बात करें तो बीते माह घरेलू बाजार में कुल 9,503 यूनिट्स कारों की बिक्री हुई है.
MG ZS EV
साल-दर-साल बिक्री से तुलना करें तो इन कारों की बिक्री में 7.50 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, क्योंकि मार्च 2023 में इलेक्ट्रिक कारों के कुल 8,840 यूनिट्स बेचे गए थे. वहीं माह-दर-माह बिक्री की बात करें तो यहां पर भी आपको 31.42 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिलता है, क्योंकि फरवरी 2024 में इन कारों के 7,231 यूनिट्स बेचे गए थे. तो चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
Tata Nexon EV
Tata Motors का बाजार में है एक छत्र राज: इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में Tata Motors अपने वर्चस्व कायम रखे हुए है. मार्च 2024 में इलेक्ट्रिक कार की कुल बिक्री में स्वदेशी कार निर्माता कंपनी का 73.71 प्रतिशत हिस्सा रहा है. कंपनी ने बाजार में कुल 7,005 यूनिट्स कारों की बिक्री दर्ज की. जहां इयर-ऑन-इयर बिक्री के मामले में कंपनी की बिक्री में 4.21 प्रतिशत की गिरवट दर्ज हुई है, वहीं मंथ-ऑन-मंथ बिक्री में Tata ने 41.77 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है.
Tata Nexon EV
आंकड़ों पर नजर डालें तो Tata Motors ने मार्च 2023 में कुल 7,313 यूनिट्स इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की थी, जबकि फरवरी 2024 में इसकी सिर्फ 4,941 यूनिट्स ही बेची गईं थीं. Tata Motors के EV लाइनअप Tata Tiago, Tata Tigor, Tata Punch और Tata Nexon शामिल हैं. इसके अलावा कंपनी के पाइपलाइन में एक और EV Tata Curvv भी है, जिस पर कंपनी काम कर रही है और इसे पहले प्रदर्शित किया जा चुका है.
MG ZS EV
MG Motor की बिक्री में भी हुआ इजाफा: भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार में MG Motor भी एक बड़ा नाम है और बाजार में कंपनी के दो इलेक्ट्रिक उत्पाद MG Comet और MG ZS EV मौजूद हैं. मार्च 2024 में इन दोनों कारों की मिलाकर कुल बिक्री 1,131 यूनिट्स की दर्ज की गई है. यह सालाना आधार पर इनकी बिक्री में 118.76 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है, जबकि माह के आधार पर बिक्री में 7.41 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि देखी गई.