मुंबई: राज्य परिवहन निगम मुंबई में स्टेट बसों (ST) और ऑटो-टैक्सी का किराया 14.97 प्रतिशत तक बढाएगा. इनके किराए में यह वृद्धि जल्द ही होने वाली है. यात्रियों ने पहले से ही हो रही महंगाई और अब स्टेट बसों के किराये में वृद्धि पर नाराजगी जताई है. परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि "एसटी किराया वृद्धि हर साल होनी चाहिए. पिछले कई वर्षों से एसटी किराया नहीं बढ़ाया गया था, लेकिन इस साल इसमें वृद्धि कर दी गई है."
परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने कहा कि "स्टेट बसों और ऑटो-टैक्सी किराया में हर साल वृद्धि होनी चाहिए, लेकिन बीते कुछ सालों से वृद्धि नहीं हुई थी. एक फरवरी से टैक्सी और रिक्शा का किराया भी बढ़ जाएगा. मुझे अभी तक इस संबंध में आधिकारिक फाइल प्राप्त नहीं हुई है. हर साल एसटी बसों का किराया बढ़ाना जरूरी है. एसटी बसों को हर दिन 3 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है."
सरनाईक ने आगे कहा कि "इसलिए एसटी बसों को हर महीने 90 करोड़ रुपए का घाटा उठाना पड़ रहा है. ऐसी स्थिति में हमारे पास किराया बढ़ाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. मैंने प्रधान सचिव से कहा है कि किराया बढ़ाते समय यह वार्षिक गुण-दोष के आधार पर होना चाहिए. टैक्सी और रिक्शा का किराया भी तीन रुपये प्रति किलोमीटर बढ़ जाएगा."