हैदराबाद: आसुस ने अपने अगले स्मार्टफोन ASUS Zenfone 12 Ultra की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है. कंपनी अपने इस अपकमिंग फोन को 6 फरवरी को लॉन्च करने वाली है. यह एक ग्लोबल लॉन्च होगा. कंपनी ने अपने इस अपकमिंग डिवाइस का एक टीज़र भी रिलीज़ किया है, जिसमें फोन के फ्रंट डिजाइन की झलक देखने को मिली है. आइए हम आपको आसुस के इस अपकमिंग फोन के बारे में बताते हैं.
ASUS Zenfone 12 Ultra का टीज़र रिलीज़
आसुस ने अपने आधिकारिक एक्स (पुराना नाम ट्विटर) हैंडल से एक टीज़र रिलीज किया, जिसमें ASUS Zenfone 12 Ultra का डिजाइन इस लाइनअप के पुराने फोन ASUS Zenfone 11 Ultra जैसा ही देखने को मिलता है, लेकिन नए फोन में बेजल्स पतले होंगे. टीज़र से पता चलता है कि आसुस के इस अपकमिंग फोन के फ्रंट-टॉप पर सेंटर-स्टैक्ड पंच-होल फ्रंट फेसिंग कैमरा भी होगा. पिछले साल, आसुस ने मार्च के महीने में ASUS Zenfone 11 Ultra को लॉन्च किया था. इस साल आसुस Zenfone 11 Ultra के सक्सेसर यानी Zenfone 12 Ultra को कंपनी 6 फरवरी को लॉन्च करने वाली है.
आसुस के द्वारा किए गए सोशल मीडिया पोस्ट को देखकर समझ में आता है कि ASUS Zenfone 12 Ultra में कुछ खास बदलाव किए जा सकते हैं. कंपनी के द्वारा रिलीज़ किए गए टीज़र में Coming Soon लिखा है, जिसके O अक्षर को कैमरा के रूप में हाइलाइट किया गया है. इसका मतलब है कि कंपनी अपने इस अपकमिंग फोन के बैक कैमरा सेटअप को बेहतर कर सकती है या किसी नए कैमरा मॉड्यूल को भी पेश कर सकती है. हालांकि, अभी तक इस फोन के बारे में अन्य जानकारियां नहीं मिली है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फोन के संभावित स्पेसिफिकेशन्स का पता चला है.