दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

जल्द लॉन्च होगा Apple iOS 18, iPhone के फीचर्स में आएगा शानदार बदलाव, फटाफट यहां चेक करें लिस्ट - Apple iOS 18 update

Apple iOS 18 update : Apple iOS 18 जल्द ही लॉन्च होने जा रहा है. ऐसे में जानकारी के अनुसार iPhone के फीचर्स में कई शानदार बदलाव आने वाला है और जबरदस्त फीचर्स फोन को और भी एडवांस और इंटरेस्टिंग बना डालेंगे. तो देरी किस बात कि फटाफट यहां देख डालिए लिस्ट.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 15, 2024, 11:04 PM IST

हैदराबाद:iOS 18 इस साल की दूसरी छमाही में रिलीज होने को तैयार है. आईफोन के लिए एप्पल जल्द ही iOS 18 लॉन्च करने की तैयारी में है. नए iOS में कई एडवांस फीचर्स को एड किया गया है. इसमें पावरफुल वेब ब्राउजर, थर्ड पार्टी पेमेंट गेटवे के साथ ही आरसीएस सपोर्ट, AI-पावर्ड सिरी, ऐप साइडलोडिंग को एड किया गया है. गैजेट्स के जानकार के अनुसार Apple अपने iPhone ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट को आने वाले महीनों में अपने एनुअल वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस 2024 में जारी कर सकता है.

iPhones पर टॉप 5 बेस्ट मोस्ट अवेटेड सुविधाएं
बता दें किiOS 18, Apple के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के अगले वर्जन को हमारे iPhone के उपयोग और उसके साथ इंटरैक्ट करने के तरीके को बदल सकता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह Apple का सबसे बड़ा सॉफ्टवेयर अपडेट होगा. ऐसे में लेटेस्ट बदलाव को लेकर यूजर्स में एक्साइटमें बनी हुई है. 5 सुविधाएं जो Apple iOS 18 अपडेट के साथ iPhones पेश कर सकता है. यहां डालिए एक नजर...

RCS सपोर्ट
iOS 18 अपडेट के साथ ही Apple ने पुष्टि की है कि iMessage, RCS प्रोटोकॉल को सपोर्ट करेगा और यह एंड्रॉइड और iOS उपकरणों के बीच एक सहज मैसेजिंग अनुभव को भी सपोर्ट करेगा, जिससे यूजर्स मल्टीमीडिया फाइलों, ऑडियो मैसेजस और अन्य को इधर से उधर झट से कर सकेंगे. इसके बावजूद, एंड्रॉइड से एक टेक्स्ट मैसे ब्लू और ग्रीन को जारी रखेगा.

AI-पावर्ड सिरी
खास बात है कि एप्पल सिरी को चैटजीपीटी जैसी जेनरेटिव एआई क्षमताओं से सुपरचार्ज कर सकता है. जबकि, Apple अपना स्वयं का जेनरेटिव AI मॉडल विकसित कर रहा है. एक हालिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Apple iPhones पर अपकमिंग AI-सपोर्ट सुविधाओं में से कुछ को पावर देने के लिए Copilot के समान OpenAI की GPT तकनीक का उपयोग कर सकता है. इसके अलावा एप्पल से नोट्स एप और म्यूजिक एप में जेनरेटिव एआई क्षमताओं को जोड़ने की भी उम्मीद है और लेटेस्ट गूगल और सैमसंग फ्लैगशिप के समान एआई-समर्थित फोटो और वीडियो संपादन क्षमताओं को भी पेश कर सकता है.

एप साइडलोडिंग
कई रिपोर्ट्स के अनुसार Apple iOS 17.4 अपडेट के साथ यूरोप में ऐप साइडलोडिंग की शुरुआत कर रहा है. वही सुविधा iOS 18 अपडेट के साथ दुनिया भर में उपलब्ध कराई जा सकती है, जहां यूजर्स को एप्पल ने में एप्स डाउनलोड और इंस्टॉल करने के लिए सबसे पहले एप्पल के एप स्टोर से एक थर्ड पार्टी एप स्टोर डाउनलोड करना होगा. अब तक Apple iPhone यूजर्स को एप्स साइडलोड करने की अनुमति नहीं देता है. ऐसे में अब सुविधा आ जाएगी.

यह भी पढ़ें:टेस्ला-स्पेसएक्स सीईओ एलन मस्क ने AI को लेकर की ये बड़ी भविष्यवाणी

ABOUT THE AUTHOR

...view details