राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लखन हत्याकांड का 24 घंटे में खुलासा, मां-बेटे सहित चार गिरफ्तार - YOUTH STABBING CASE

Crime in Chittorgarh- लखन हत्याकांड का 24 घंटे में खुलासा. मां-बेटे सहित चार गिरफ्तार. हत्या में प्रयुक्त चाकू व मोटरसाइकिल बरामद.

Chittorgarh Murder Case
लखन हत्याकांड का 24 घंटे में खुलासा (ETV Bharat Chittorgarh)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 1, 2025, 10:08 PM IST

चित्तौड़गढ़: भीलो की झोपड़ियों कच्ची बस्ती में 28 दिसंबर को एक युवक की चाकूबाजी के बाद हुई मौत के मामले का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया. कोतवाली पुलिस ने मां-बेटे सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें से दो को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया. जबकि दो को रिमांड पर लिया. आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त चाकू व बाइक बरामद किया गया है.

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के अनुसार सियालिया पुलिस थाना बस्सी निवासी राम पंवार पुत्र देवराज पंवार ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 28 दिसंबर को उसका भाई लखन रात अपने किराए के मकान भीलो की झोपड़ियों कच्ची बस्ती शांतिबाई खटीक के मकान के पहुंचा. जहां लखन की प्रेमिका की माता रेखा पत्नि रवि लोट मिली जो अपनी पुत्री से दूर रहने की बात को लेकर लखन को गाली-गलौच कर धक्का-मुक्की पर उतर गई.

पास ही किराए के मकान से अपने लड़के विकास लोट को बुला लिया, जिस पर रेखा का पुत्र विकास लोट उसके दोस्त विजय जाट पुत्र धर्मवीर जाट निवासी गांधीनगर चितौड़गढ़ व सूरज पुत्र मंगल भील निवासी देवका गांव थाना बाजना जिला रतलाम (एम.पी.) आए. जिसके बाद जान से मारने की नियत से विकास लोट ने चाकू निकाल कर लखन को दो-तीन बार चाकू के पेट पर वार किए, जिससे नीचे गिरते ही सूरज ने भी चाकू से लखन को दे मारी व रेखा व विजय ने भी उसके साथ लात घूसों से मारपीट की.

पढ़ें :महिला कांस्टेबल के बयान से खुलेगा राज, क्यों चलाई थी सियाराम ने गाेली? दोनों अस्पताल में हैं भर्ती - CONSTABLE SHOOTING CASE

जिसके बाद विकास, विजय, सूरज मौके से भाग गए. लखन घायल हो गया, जिसको इलाज के लिए सावरिया जी हॉस्पीटल चितौड़गढ़ से रेफर कर उदयपुर ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जिस पर प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान डीएसपी चित्तौड़गढ़ विनय चौधरी द्वारा किया गया. घटना की गंभीरता को देखते हुए एएसपी चितौड़गढ सरिता सिंह के निर्देशन एवं डीएसपी चितौड़गढ विनय चौधरी के सुपरविजन में थानाधिकारी कोतवाली चितौड़गढ़ संजीव स्वामी पुनि. के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया.

मामले में तकनीकी साक्ष्य एवं ह्युमन इंटेलीजेंस का उपयोग करते हुऐ घटना कारित करने वाले आरोपी भीलो की झोपड़ियों चितौड़गढ़ निवासी विकास पुत्र रवि लोट, गांधीनगर चितौड़गढ़ निवासी विजय जाट पुत्र धर्मवीर जाट, मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के देवका गांव थाना बाजना निवासी सूरज पुत्र मंगल मईड़ा एवं भीलो की झोपड़ियों चितौड़गढ़ निवासी रेखा पत्नि रवि लोट को त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के 24 घंटे में ही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया.

जहां से आरोपी विजय जाट व रेखा को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाए गए एवं आरोपी विकास लोट व सूरज मईड़ा को पुलिस रिमांड पर लिया जाकर उनकी सूचनानुसार घटना में प्रयुक्त चाकू व मोटरसाइकिल बरामद की गई. मामले में गिरफ्तार आरोपियों से गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details