बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में कलयुगी बेटे ने मां की गोली मारकर की हत्या, जमीन बंटवारे को लेकर चल रहा था विवाद - Son Killed Mother In Nawada - SON KILLED MOTHER IN NAWADA

Woman Murdered In Nawada: नवादा में एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया है. मां बेटे के बीच पहले से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, जिसकी वजह से बेटे ने मां को गोली मार दी. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Woman Murdered In Nawada
नवादा में महिला की हत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 3, 2024, 9:34 AM IST

नवादा: बिहार के नवादा से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक कलयुगी बेटे ने अपने ही मां की गोली मारकर हत्या कर दी है. यह पूरा मामला रविवार की देर रात का है, जहां नगर थाना क्षेत्र के पुरानी जेल रोड में गोली मारने की घटना हुई है. मृतका की पहचान राजकुमार उर्फ कारू की पत्नी दीपा देवी के रूप में की गई है. मृतका की बहू रिंकी देवी ने कहा कि उसकी सास की देवर राज ने गोली मारकर हत्या कर दी है.

लगातार गोली मारने की दे रहा था धमकी: बहू रिंकी देवी ने कहा कि उनके देवर लगातार जमीन बेचकर रुपया मांग रहा था. जमीन का बंटवारा करने के लिए मेरी सास पर दबाव भी बना रहा था लेकिन सास जमीन नहीं बेच रही थी और जमीन के बंटवारे को लेकर भी लगातार विवाद हो रहा था. रविवार की शाम को देवर अचानक घर पर आया. पहले काफी कहा-सुनी हुई. इसके बाद मेरी सास की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

"मेरे देवर ने सास की गोली मारकर हत्या कर दी है. पहले भी हत्या करने की धमकी दी थी और आज अचानक घर पर पहुंचा और सीधा सास को गोली मार दी. जिसके कारण मेरी सास की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मेरी सास को पेट में गोली मारी गई."-मृतक की बहू रिंकी देवी

हत्यारा पुत्र गिरफ्तार: बता दें कि हत्या के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि जानकारी मिलते ही नगर थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर परिजन से पूछताछ कर रही है. गोली मारने के बाद अपराधी घटनास्थल से हथियार लेकर फरार हो गया था. जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हत्यारे पुत्र राज को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

"सूचना मिली कि शहर के पुरानी जेल रोड में एक युवक ने अपनी मां की गोली मारकर हत्या कर दी है. आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या के कारण का पता नहीं चला है. पुलिस घटना की जांच कर रही है."-अविनाश कुमार, नगर थानाध्यक्ष

पढ़ें-नवादा में रास्ता को लेकर हुए विवाद में खूनी संघर्ष, एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग घायल - Dispute In Nawada

ABOUT THE AUTHOR

...view details