नवादा: बिहार के नवादा से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक कलयुगी बेटे ने अपने ही मां की गोली मारकर हत्या कर दी है. यह पूरा मामला रविवार की देर रात का है, जहां नगर थाना क्षेत्र के पुरानी जेल रोड में गोली मारने की घटना हुई है. मृतका की पहचान राजकुमार उर्फ कारू की पत्नी दीपा देवी के रूप में की गई है. मृतका की बहू रिंकी देवी ने कहा कि उसकी सास की देवर राज ने गोली मारकर हत्या कर दी है.
लगातार गोली मारने की दे रहा था धमकी: बहू रिंकी देवी ने कहा कि उनके देवर लगातार जमीन बेचकर रुपया मांग रहा था. जमीन का बंटवारा करने के लिए मेरी सास पर दबाव भी बना रहा था लेकिन सास जमीन नहीं बेच रही थी और जमीन के बंटवारे को लेकर भी लगातार विवाद हो रहा था. रविवार की शाम को देवर अचानक घर पर आया. पहले काफी कहा-सुनी हुई. इसके बाद मेरी सास की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
"मेरे देवर ने सास की गोली मारकर हत्या कर दी है. पहले भी हत्या करने की धमकी दी थी और आज अचानक घर पर पहुंचा और सीधा सास को गोली मार दी. जिसके कारण मेरी सास की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मेरी सास को पेट में गोली मारी गई."-मृतक की बहू रिंकी देवी