सिवान: बिहार के सिवान में अपराधी बेखौफ हो गये है. जहां जरा सी बात को लेकर अपराधियों ने युवक को गोली मार दी. दरअसल, रविवार को बड़हरिया थाना क्षेत्र के भदहा गांव में एक युवक बगीचे में लकड़ी काटने गया था. जहां चापानल पर पानी पीने को लेकर बहस हो गई. इतने में दो युवक पहुंचे और गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना बड़हरिया थाना क्षेत्र के भदहा गांव की है.
सिवान में युवक को मारी गोली:बताया जाता है कि गोली लगने के बाद से युवक जख्मी होकर वही गिर गया. वहीं कुछ दूर पर मौजूद घायल के पिता ने देखा तो शोर मचाया. शोर मचाते देख अपराधी मौके से फरार हो गये. आसपास के लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों की टीम ने गंभीर स्थिति देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर कर दिया है.
दो की संख्या में थे अपराधी:घायल युवक की पहचान पहचान रविंद्र कुमार के रूप में की गई. घटना क्यों हुई और युवक को क्यों गोली मारी गई है अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना को लेकर आसपास के लोगों ने बताया कि पीड़ित पानी पी रहा था. तभी दो युवक हथियार से लैस होकर आए और बहस करने लगे. इतने में युवकों ने सीने में गोली दाग दी.