कैमूर: बिहार के कैमूर में बर्थडे पार्टी का जश्न खूनी खेल बन गया. पार्टी में लड़की से छेड़खानी करने पर दो गुटों के मारपीट हो गई. जिसके बाद एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है. वहीं, 4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. घटना चैनपुर थाना के फक्राबाद गांव की है.
कैमूर में युवक की गोली मारकर हत्या: मृतक युवक चांद थाना क्षेत्र के बड़हरिया गांव का निवासी था. वहीं इस मामले में जानकारी देते हुए भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने बताया कि चैनपुर थाना क्षेत्र के फक्राबाद गांव के पास बीती रात करीब 2 से 3 बजे एक युवक की गोली मारकर हत्या करने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों को चिन्हित कर लिया है.
कैमूर में युवक की गोली मारकर हत्या (ETV Bharat) बर्थडे पार्टी में क्यों हुआ विवाद?: अबतक की जांच में यह बात सामने आई है कि अभियुक्त और मृतक पक्ष के सभी सदस्य आपराधिक पृष्ठभूमि से जुड़े हैं. पहले भी साथ में कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है और जेल भी जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि फक्राबाद में सभी एक अभियुक्त के जन्मदिन पार्टी में एकत्रित हुए थे. जहां लड़की को छेड़ने को लेकर आपस में विवाद हुआ था.
चार संदिग्ध से चल रही है पूछताछ: वहीं पार्टी खत्म होने के बाद घर लौटने के दौरान दोनों पक्षों में फक्राबाद में फिर से विवाद हुआ. जिसमे गोली लगने से नौशाद अंसारी की मौत हो गई. पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त बाइक को बरामद कर लिया गया है. घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया गया है, इसके साथ ही अब तक चार संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
"फक्राबाद में एक अभियुक्त की जन्मदिन पार्टी में सभी लोग एकत्रित हुए थे. जहां लड़की छेड़ने को लेकर आपस में विवाद हुआ था. वहीं पार्टी खत्म होने के बाद घर लौटने के क्रम में दोनों पक्षों में फक्राबाद में एक बार फिर से विवाद हुआ, जिसमें नौशाद अंसारी की गोली लगने से मौत हो गई."- शिव शंकर कुमार, एसडीपीओ, भभुआ
जांच में जुटी एफएसएल टीम: मामले को देखते हुए घटना स्थल पर खुद जाकर कैमूर पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने जांच की. वहीं एफएसएल टीम के द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है. हालांकि अभितक मृतक का कोई परिजन नहीं आया है.
पढ़ें-पहले प्यार फिर शादी और फिर.. दो साल की प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत - MURDER IN KAIMUR