उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत युवक की शराब पार्टी के दौरान गोली मारकर हत्या, लाश हिंडन नदी में फेंकी - BAGHPAT NEWS

बागपत में युवक की शराब पार्टी के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat
बागपत में युवक की हत्या (pic credit- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 1, 2025, 6:35 PM IST

बागपत:जिले के थाना खेकड़ा क्षेत्र के बसी गांव में मंगलवार की रात युवक की शराब पार्टी के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके बाद उसकी लाश को हिंडन नदी में फेंक दिया गया. हिमांशु मेरठ के छुर गांव का निवासी था. वह अपने ननिहाल खेकड़ा क्षेत्र के बसी गांव में आया हुआ था.

परिजनों के मुताबिक हिमांशु से उनकी आखरी बात 29 दिसंबर 2024 को हुई थी. इसके बाद से उसका नंबर स्विच ऑफ हो गया था. अनहोनी की आशंका के चलते परिजन बसी पहुंचे. वहां उन्हें हिमांशु के हत्या की जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. वहीं पुलिस के अनुसार शराब पीने के दौरान विवाद हुआ, जिसके चलते आरोपियों ने हिमांशु की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद उसकी लाश को नदी में फेंक दिया.

इसे भी पढ़ें -मुजफ्फरनगर में दलित को कार से मारी टक्कर, फिर पीट-पीटकर हत्या; बाल कटवाकर लौट रहे थे युवक - MUZAFFARNAGAR DALIT BEATEN TO DEATH

खेकड़ा सर्कल की सीओ प्रीता सिंह ने बताया कि मंगलवार 31 दिसम्बर को धीर सिंह जो मेरठ के निवासी है, उन्होंने बताया कि उनका बेटा हिमांशु 24 तारीख को अपने मामा ओंमकार के यहां बसी गांव रहने गया था. धीर सिंह की हिमांशु से आखिरी बात 29 तारीख को हुई थी. हिमांशु का फोन बंद होने पर हिमांशु के पिता ने बसी गांव में आकर पूछताछ की.

इस दौरान पिता को पता चला कि 29 तारीख की श्याम को इन्होंने शराब पी और हिमांशु के मामा के लड़के व अन्य साथियों ने विवाद के बाद हिमांशु की हत्या कर दी. इसके बाद सभी ने हिमांशु का शव थाना बालेनी के हिंडन पुल पर फेंक दिया. इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर शव की बरामदगी को लेकर टीम गठित कर दी गयी है. आरोपियों के परिजनों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

यह भी पढ़ें -हीरावती हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, शराब नहीं देने पर युवक ने की थी हत्या - CHANDAULI NEWS

ABOUT THE AUTHOR

...view details