ETV Bharat / state

मदद के लिए बुलाने पर पीआरवी के पुलिसकर्मी ने की अभद्रता, एसपी से शिकायत - PRV POLICEMEN ABUSED YOUNG MAN

भरुआ सुमेरपुर का मामला. ऑडियो वायरल होने के बाद लगाई न्याय की गुहार.

थाना सुमेरपुर
थाना सुमेरपुर (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 6, 2025, 2:01 PM IST

हमीरपुर: जिले के भरुआ सुमेरपुर क्षेत्र में मदद के लिए बुलाई गई पीआरवी टीम के पुलिसकर्मी ने पीड़ित युवक के साथ अभद्रता की. इसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पीड़ित युवक ने उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है.

जानकारी के अनुसार, कस्बे के देवगांव रोड स्थित राधे-राधे पैलेस के पीछे रहने वाले धर्मेंद्र सिंह ने डायल 112 को फोन करके बताया कि उसके वृद्ध पिता जिलेदार सिंह (65) घर के बाहर लेटे हुए थे, तभी रविवार रात कुछ शराबी युवक उनके साथ मारपीट कर अभद्रता करने लगे. पिता के शोर मचाने पर वह बाहर आया और मदद के लिए डायल 112 को फोन करके घटना से अवगत कराया.

इसके बाद पीआरवी टीम के पुलिसकर्मी ने पीड़ित युवक को घर से करीब 500 मीटर दूर राधे-राधे पैलेस के पास बुलाया. जिस पर पीड़ित ने आरोपियों द्वारा मारपीट करने का आशंका जताते हुए आने से मना कर दिया. आरोप है कि इस पर पीआरवी टीम के पुलिसकर्मी ने उनके साथ अभद्रता की औऱ अपशब्द कहे. इसका पीड़ित ने विरोध जताया और पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने की बात कही. इस पर पुलिसकर्मी ने उसे जमकर गाली-गलौज करते हुए धमकाया.


वहीं, पीड़ित ने रात में ही अपर पुलिस अधीक्षक को फोन करके मामले का ऑडियो भेज कर न्याय की गुहार लगाई है, लेकिन अभी तक मामले में पुलिस अधीक्षक की तरफ से कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे पीड़ित दहशत में है. हमीरपुर पुलिस अधीक्षक के पीआरओ सेल ने प्रकरण के संबंध बताया कि थाना सुमेरपुर पुलिस को अवगत कराया गया तथा ऑडियो की जांच कर आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किए गए हैं.

यह भी पढ़ें: हमीरपुर में दो ट्रकों की भिड़ंत के बाद लगी आग, ड्राइवर-क्लीनर जिंदा जले

यह भी पढ़ें: यूपी में रफ्तार का कहर; हमीरपुर-बहराइच में मासूम समेत चार की मौत, हाथरस में कई बच्चे घायल

हमीरपुर: जिले के भरुआ सुमेरपुर क्षेत्र में मदद के लिए बुलाई गई पीआरवी टीम के पुलिसकर्मी ने पीड़ित युवक के साथ अभद्रता की. इसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पीड़ित युवक ने उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है.

जानकारी के अनुसार, कस्बे के देवगांव रोड स्थित राधे-राधे पैलेस के पीछे रहने वाले धर्मेंद्र सिंह ने डायल 112 को फोन करके बताया कि उसके वृद्ध पिता जिलेदार सिंह (65) घर के बाहर लेटे हुए थे, तभी रविवार रात कुछ शराबी युवक उनके साथ मारपीट कर अभद्रता करने लगे. पिता के शोर मचाने पर वह बाहर आया और मदद के लिए डायल 112 को फोन करके घटना से अवगत कराया.

इसके बाद पीआरवी टीम के पुलिसकर्मी ने पीड़ित युवक को घर से करीब 500 मीटर दूर राधे-राधे पैलेस के पास बुलाया. जिस पर पीड़ित ने आरोपियों द्वारा मारपीट करने का आशंका जताते हुए आने से मना कर दिया. आरोप है कि इस पर पीआरवी टीम के पुलिसकर्मी ने उनके साथ अभद्रता की औऱ अपशब्द कहे. इसका पीड़ित ने विरोध जताया और पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने की बात कही. इस पर पुलिसकर्मी ने उसे जमकर गाली-गलौज करते हुए धमकाया.


वहीं, पीड़ित ने रात में ही अपर पुलिस अधीक्षक को फोन करके मामले का ऑडियो भेज कर न्याय की गुहार लगाई है, लेकिन अभी तक मामले में पुलिस अधीक्षक की तरफ से कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे पीड़ित दहशत में है. हमीरपुर पुलिस अधीक्षक के पीआरओ सेल ने प्रकरण के संबंध बताया कि थाना सुमेरपुर पुलिस को अवगत कराया गया तथा ऑडियो की जांच कर आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किए गए हैं.

यह भी पढ़ें: हमीरपुर में दो ट्रकों की भिड़ंत के बाद लगी आग, ड्राइवर-क्लीनर जिंदा जले

यह भी पढ़ें: यूपी में रफ्तार का कहर; हमीरपुर-बहराइच में मासूम समेत चार की मौत, हाथरस में कई बच्चे घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.