ETV Bharat / state

प्रेमी ने दिनदहाड़े आशा वर्कर को चाकू से गोदकर की हत्या, दूसरे कमरे से बच्चों ने देखा तो भागा हमलावर - MURDER IN JHANSI

झांसी में आशा वर्कर की हत्या से मचा हड़ंकप, पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चार पुलिस टीमों का किया गठन

आशा वर्कर ज्योति अहिरवार की हत्या.
आशा वर्कर ज्योति अहिरवार की हत्या. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 22, 2025, 7:43 PM IST

झांसी: जिले में दिनदहाड़े घर में घुसकर आशा वर्कर की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. महिला के बच्चों ने जब हमलावर को खून से सने हाथों से घर से बाहर निकलते देखा तो चीखपुकार मचाई. जिसे सुनकर लोग एकत्रित हो गया. हालांकि तब तक हमलावर फरार हो चुका था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इसके साथ ही शव को पोस्टमार्ट के लिए भेजा है. झांसी एसपी ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित कर दी हैं.

सीपरी बाजार के मसीहा गंज नाथ की कोठी के पास रहने वाले लखन की पत्नी ज्योति अहिरवार (32) आशा वर्कर थी. शनिवार को लखन मजदूरी करने गया था और ज्योति घर में काम काज कर रही थी. तभी दोपहर को नकाबपोश युवक घर में दाखिल हुआ ओर ज्योति पर चाकुओं से हमला कर दिया. घर में मौजूद ज्योति की एक बेटी ओर बेटा ने ऊपर वाले कमरे से नकाबपोश युवक को हाथ में खून से सना चाकू देख कर चीख पुकार मचाई. तब तक युवक भाग निकला. दोनों बच्चे और आस पास के लोग घर के ऊपर कमरे के पहुंचे तो ज्योति खून से लतपथ जमीन पर पड़ी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस और परिजनों ने आनन-फानन में ज्योति को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि नाथ की कोठी में रहने वाली महिला ज्योति अहिरवा पर अंकित पुरोहित ने चाकुओं से हमला कर दिया था. सूचना मिलने पर घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा जा रहा है. परिजनों से तहरीर लेकर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएघा. अभी तक पूछताछ में पता चला है कि थाना क्षेत्र बरुआ सागर निवासी अंकित पुरोहित और ज्योति के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. आरोपी की गिरफ्तारी की लिए चार टीमों का गठन किया गया है.

इसे भी पढ़ें-महाकुंभ में पत्नी की हत्या करने वाला गिरफ्तार, सामने आई चौंकाने वाली कहानी

झांसी: जिले में दिनदहाड़े घर में घुसकर आशा वर्कर की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. महिला के बच्चों ने जब हमलावर को खून से सने हाथों से घर से बाहर निकलते देखा तो चीखपुकार मचाई. जिसे सुनकर लोग एकत्रित हो गया. हालांकि तब तक हमलावर फरार हो चुका था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इसके साथ ही शव को पोस्टमार्ट के लिए भेजा है. झांसी एसपी ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित कर दी हैं.

सीपरी बाजार के मसीहा गंज नाथ की कोठी के पास रहने वाले लखन की पत्नी ज्योति अहिरवार (32) आशा वर्कर थी. शनिवार को लखन मजदूरी करने गया था और ज्योति घर में काम काज कर रही थी. तभी दोपहर को नकाबपोश युवक घर में दाखिल हुआ ओर ज्योति पर चाकुओं से हमला कर दिया. घर में मौजूद ज्योति की एक बेटी ओर बेटा ने ऊपर वाले कमरे से नकाबपोश युवक को हाथ में खून से सना चाकू देख कर चीख पुकार मचाई. तब तक युवक भाग निकला. दोनों बच्चे और आस पास के लोग घर के ऊपर कमरे के पहुंचे तो ज्योति खून से लतपथ जमीन पर पड़ी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस और परिजनों ने आनन-फानन में ज्योति को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि नाथ की कोठी में रहने वाली महिला ज्योति अहिरवा पर अंकित पुरोहित ने चाकुओं से हमला कर दिया था. सूचना मिलने पर घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा जा रहा है. परिजनों से तहरीर लेकर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएघा. अभी तक पूछताछ में पता चला है कि थाना क्षेत्र बरुआ सागर निवासी अंकित पुरोहित और ज्योति के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. आरोपी की गिरफ्तारी की लिए चार टीमों का गठन किया गया है.

इसे भी पढ़ें-महाकुंभ में पत्नी की हत्या करने वाला गिरफ्तार, सामने आई चौंकाने वाली कहानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.