झांसी: जिले में दिनदहाड़े घर में घुसकर आशा वर्कर की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. महिला के बच्चों ने जब हमलावर को खून से सने हाथों से घर से बाहर निकलते देखा तो चीखपुकार मचाई. जिसे सुनकर लोग एकत्रित हो गया. हालांकि तब तक हमलावर फरार हो चुका था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इसके साथ ही शव को पोस्टमार्ट के लिए भेजा है. झांसी एसपी ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित कर दी हैं.
सीपरी बाजार के मसीहा गंज नाथ की कोठी के पास रहने वाले लखन की पत्नी ज्योति अहिरवार (32) आशा वर्कर थी. शनिवार को लखन मजदूरी करने गया था और ज्योति घर में काम काज कर रही थी. तभी दोपहर को नकाबपोश युवक घर में दाखिल हुआ ओर ज्योति पर चाकुओं से हमला कर दिया. घर में मौजूद ज्योति की एक बेटी ओर बेटा ने ऊपर वाले कमरे से नकाबपोश युवक को हाथ में खून से सना चाकू देख कर चीख पुकार मचाई. तब तक युवक भाग निकला. दोनों बच्चे और आस पास के लोग घर के ऊपर कमरे के पहुंचे तो ज्योति खून से लतपथ जमीन पर पड़ी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस और परिजनों ने आनन-फानन में ज्योति को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
दिनांक 22.02.2025 को थाना सीपरी बाजार क्षेत्रान्तर्गत 32 वर्षीय महिला की एक युवक द्वारा चाकू से हमला कर घायल कर देना तथा इलाज के दौरान महिला की मृत्यु हो जाने एवं पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक नगर की वीडियो बाइट- pic.twitter.com/G9naqN3bcT
— Jhansi Police (@jhansipolice) February 22, 2025
पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि नाथ की कोठी में रहने वाली महिला ज्योति अहिरवा पर अंकित पुरोहित ने चाकुओं से हमला कर दिया था. सूचना मिलने पर घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा जा रहा है. परिजनों से तहरीर लेकर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएघा. अभी तक पूछताछ में पता चला है कि थाना क्षेत्र बरुआ सागर निवासी अंकित पुरोहित और ज्योति के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. आरोपी की गिरफ्तारी की लिए चार टीमों का गठन किया गया है.
इसे भी पढ़ें-महाकुंभ में पत्नी की हत्या करने वाला गिरफ्तार, सामने आई चौंकाने वाली कहानी