कानपुर: जिलों की वो सभी महिलाएं किन्हीं कारणों से अपने बच्चों को जन्म लेने के बाद आगामी तीन सालों तक टीकाकरण समय से न करा पाई हो, अब वह गर्भवती महिलाएं शहर के एलएलआर अस्पताल स्थित स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में एडमिट होंगी. उन्हें उनके स्मार्टफोन पर माय रिकॉर्ड्स एप की मदद से टीकाकरण समेत अन्य जरूरी जानकारियां मिल जाएंगी.
शिशु व मातृ मृत्यु दर में कमी लाने के लिए पहली बार यह कवायद सूबे के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में शुरू होगी. कॉलेज प्राचार्य डॉ. संजय काला का कहना है. जब मां और बच्चे को लगने वाले टीके व अन्य जरूरी दवाएं समय से मुहैया होंगी तो वह पूरी तरह से स्वस्थ रहेंगे.
इस पूरे मामले को लेकर स्त्री एवं प्रसूति रोग विभागाध्यक्ष डॉ.रेनू गुप्ता ने बताया, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज व छत्रपति शाहू जी महाराज विवि के बीच एक करार किया गया है. करार के तहत सीएसजेएमयू की इंक्यूबेशन कंपनी ने एक माय रिकॉर्ड्स एप तैयार किया है, जिसमें हम अपने विभाग में भर्ती होने वाली सभी गर्भवती महिलाओं का पूरा डाटा लेकर उसे एप पर पंजीकृत करेंगे.
इसके बाद संबंधित महिला के पास ओटीपी पहुंचेगा. ओटीपी एंटर करते ही महिला एप पर रजिस्टर्ड हो जाएगी, फिर समय-समय पर महिला को उनके स्वास्थ्य संबंधी व बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी सभी जानकारियों के लिए रिमाइंडर पहुंचेंगे. वहीं, जिन महिलाओं के पास स्मार्टफोन नहीं होंगे, उन्हें अस्पताल के कर्मी व संस्था के वालंटियर कॉल करके यह सहायता देंगे.
यह भी पढ़ें: नए साल का स्वागत करने के लिए कानपुर जू़ तैयार, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 10000 दर्शकों का बनेगा रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें: कानपुर में स्टेट क्लोज स्क्वैश चैंपियनशिप; पहले दिन प्रयागराज के खिलाड़ियों का रहा दबदबा