नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सोमवार शाम कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सीलमपुर में जनसभा कर कांग्रेस की ओर से चुनाव का बिगुल फूंक दिया. इस दौरान रैली में पहुंचे लोगों में उत्साह देखा गया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में अब बदलाव होना चाहिए. इसी कड़ी में सीलमपुर के रहने वाले आबिद ने कहा कि उनके लिए चुनाव में कई मुद्दे हैं. हवा, पानी, सड़क, रोजगार ये मुद्दे हैं, जिनपर दिल्ली में कोई काम नहीं हुआ. 200 यूनिट फ्री बिजली और बस में महिलाओं के लिए फ्री सफर कराने जैसे ड्रामे हुए हैं. दिल्ली को शराब का अड्डा बना दिया गया. एक बोतल के साथ एक बोतल फ्री दी गई. जमकर भ्रष्टाचार किया गया.
वही सुंदर नगरी से पहुंचे जीशान ने कहा, मैं उस इलाके से आया हूं जहां पर अरविंद केजरीवाल कहते हैं कि 2012 में उन्होंने वहां पर समस्याओं को लेकर धरना दिया था. एफ ब्लॉक में किसी ने भी कभी उनको धरना करते हुए नहीं देखा. अरविंद केजरीवाल कहते हैं मैंने वहां अपने हाथों से बिजली के तार ठीक किए हैं. वो कहते थे कि कांग्रेस में सारे भ्रष्टाचारी हैं. आज चौधरी मतीन अहमद, वीर सिंह धिंगान, शोएब इकबाल सब उनकी पार्टी में हैं. दिल्ली में भ्रष्टाचार मेरे लिए बहुत बड़ा मुद्दा है. 6 महीने केजरीवाल जेल भी रहकर आए हैं. आधे से ज्यादा उनके विधायक मंत्री जेल गए हैं. वहीं खान आफरीन ने कहा कि हमारे क्षेत्र का पिछले 10 साल में सब खत्म हो गया. कोई काम नहीं हुआ.
सीलमपुर में ट्रैफिक जाम से नहीं मिली राहत:सीलमपुर से आए बंटू ने कहा कि पिछले 10 साल में हमारे इलाके में काम तो हुआ, लेकिन उतना नहीं हुआ जितना काम होना चाहिए. आज भी क्षेत्र में ट्रैफिक जाम सबसे बड़ी समस्या बना हुआ है. लोग गाड़ियां खड़ी करके रोड घेर लेते हैं. क्षेत्र में बहुत समस्याएं हैं. इसके अलावा जाफराबाद से पहुंचे फैज मोहम्मद ने कहा कि दिल्ली के युवाओं के लिए 10 साल में कोई काम नहीं हुआ. दिल्ली के युवाओं को केजरीवाल ने कुछ नहीं दिया. बेरोजगारी हमारे लिए बड़ा मुद्दा है, जो भी सरकार आए युवाओं के रोजगार के लिए काम करे. सीलमपुर से आए फहीम खान ने कहा दिल्ली में जो भ्रष्टाचारी हैं वे 2100 रुपये का मुद्दे का प्रचार कर रहे है. इससे कुछ नहीं होने वाला है.
ये भी पढ़ें :