दुर्ग :दुर्ग जिले में शादी के पार्टी के दौरान विवाद ने खूनी रूप ले लिया. बताया जा रहा है कि एक घर में शादी की पार्टी चल रही थी.इसी दौरान एक युवक का खाना परोस रहे दो नाबालिगों के साथ खाने की चीजों को लेकर विवाद हुआ.उस समय तो विवाद लोगों ने मिलकर शांत करा दिया.लेकिन जब पार्टी खत्म हुई तो दोनों नाबालिगों के साथ फिर से युवक ने विवाद किया.लेकिन इस बार नाबालिगों का इरादा कुछ और ही था.
क्या है पूरा मामला ?:ग्राम जेवरा में मंगलवार रात एक शादी हो रही थी.इसी शादी में खाने का प्रोग्राम था. शादी में शरीक होने के लिए एक युवक आया.जहां उसने खाने को लेकर वहां खाना परोस रहे दो नाबालिगों से विवाद किया. स्थानीय लोगों की माने तो खाने की प्लेट में एक और रसगुल्ला नहीं देने को लेकर युवक ने आपत्ति जताई थी.वहीं नाबालिग उसे रसगुल्ला नहीं दे रहे थे.इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया.विवाद के बाद जब मामला शांत हुआ तो लोग अपने घरों की ओर जाने लगे.इस दौरान विवाद करने वाले युवक ने फिर से दोनों नाबालिगों के साथ रसगुल्ला नहीं देने को लेकर बातचीत की.इस बार मामला इतना बढ़ा की दोनों नाबालिगों ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया.जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.