बिहार

bihar

शादीशुदा महिला से प्रेम करना युवक को पड़ा महंगा, परिजनों ने दी खौफनाक सजा, 20 दिन बाद कुएं से मिला शव - Murder In Nalanda

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 29, 2024, 10:22 AM IST

YOUTH MURDERED IN NALANDA: नालंदा में शादीशुदा महिला से प्रेम करना युवक को महंगा पड़ा गया. महिला के पति ने धोखे से युवक को बुलाकर हत्या करवा दी है. 20 दिन बाद कुएं से युवक का शव बरामद हुआ है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Murder In Nalanda
नालंदा में प्रेम प्रसंग में हत्या (ETV Bharat)

नालंदा: बिहार के नालंदा में प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या कर शव को कुएं में फेंकने का मामला सामने आया है. दूसरी ओर युवक के परिजन पैसे की लेन-देन में हत्या की बात बता रहें है. शुक्रवार को युवक के गायब होने के करीब 20 दिन बाद भागन बिगहा ओपी क्षेत्र के बोकना गांव के कुएं से उसका शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान जमुई जिला के झाझा थाना क्षेत्र के हेलाजोत बस स्टैंड निवासी के रूप में की गयी है.

परिजनों ने अपहरण का दर्ज कराया था मामला: बता दें कि 19 जून को भागनबिगहा ओपी में युवक के परिजनों ने अपहरण के बाद उसे गायब करने का आरोप लगाया था. इसे लेकर तीन नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर कराई गई थी. पुलिस ने मुख्य आरोपी संजय पासवान उर्फ रिंकू पासवान को गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर शव बरामद किया गया. युवक के भाई ने बताया कि पैसे के लेनदेन में उसके भाई की हत्या की गई है और उसके शव को कुंए में फेंक दिया गया था.

"पैसे के लेन-देन को लेकर मेरे भाई का पहले अपहरण किया गया, फिर उसकी हत्या कर दी गई है. हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया गया."-मृतक का बड़ा भाई

अश्लील वीडियो वायरल करने का आरोप: परिजन ने बताया कि युवक को फोन कर नालंदा फोन कर घनश्याम ने बुलाया था. संजय पासवान उर्फ रिंकू पासवान ने अपने साला की शादी की बात कह कर करीब 1 लाख रुपये लिए थे. परिजन का आरोप है कि युवक की हत्या में संजय उसकी पत्नी और साला समेत अन्य लोगों की भी संलिप्तता है. वहीं अश्लील वीडियो वायरल करने की भी बात कही जा रही है.

प्रेम प्रसंग में हुई हत्या: घटना के संबंध में थानाध्यक्ष पवन कुमार पंकज ने बताया कि प्राथमिकी के अनुसार 9 जून को वह अपने घर से पटना के लिए निकला था. दोपहर को फोन करने पर उसने बताया कि वह अपने दोस्त संजय के ससुराल बोकना गांव आ गया है. रात को और अगले दिन फोन करने पर उसने फोन नहीं उठाया. अगले दिन रात को उसका मोबाइल बंद हो गया. अगले दिन संजय का मोबाइल भी बंद हो गया. जांच में मामला प्रेम प्रसंग में हत्या का लग रहा है.

"काफी पूछताछ के बाद सूरज के दोस्तों ने बताया कि वह अक्सर मोबाइल से संजय की पत्नी से बात करता था. प्राथमिकी में आरोप लगाया गया था कि संजय ने धोखे से उसे बुलाया और उसे गायब कर दिया. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है."- पवन कुमार पंकज, थानाध्यक्ष

पढ़ें-नालंदा में युवक की हत्या, मकई के खेत में फेंका मिला शव, शरीर पर जख्म के निशान - murder in Nalanda

ABOUT THE AUTHOR

...view details