बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में चाकू गोदकर कर युवक की हत्या, विरोध में सड़क जाम - murder in Rohtas - MURDER IN ROHTAS

रोहतास में गुरुवार की शाम एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गयी. नाराज परिजनों ने पोस्ट ऑफिस चौराहा को जाम कर दिया. इस दौरान यातायात व्यवस्था चरमरा गयी. तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम समाप्त करवाया. पढ़ें, विस्तार से.

रोहतास में हत्या.
रोहतास में हत्या. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 29, 2024, 9:46 PM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास में 29 अगस्त गुरुवार को चाकू गोद कर एक युवक की हत्या कर दी गई. मृतक का नाम सरोज पासवान है. घटना से आक्रोशित लोगों ने मृतक के शव के साथ सासाराम के पोस्ट ऑफिस चौराहा को जाम कर दिया. पोस्ट ऑफिस चौराहा जाम कर देने के कारण काफी देर तक यातायात व्यवस्था अस्त व्यस्त हो गया. घटना की सूचना मिलने पर सदर एसडीएम आशुतोष रंजन एवं एसडीपीओ दिलीप कुमार मौके पर पहुंचे. आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर जाम को समाप्त करवाया.

"चाकू से गोदकर एक युवक के हत्या किये जाने का का मामला सामने आया है. पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है. परिजनों के लिखित आवेदन पर कार्रवाई की जाएगी."- दिलीप कुमार, एसडीपीओ, सासाराम सदर

क्या है मामलाः दरिगाव थाना क्षेत्र के बड़की करपुरवा के पास की वारदात है. मृतक के पिता राजकिशोर पासवान का कहना है कि उसके पुत्र की हत्या आपसी रंजिश में हुई है. उन्होंने बताया कि उनका लड़का सरोज बाहर बैठा था. तभी बाइक सवार तीन युवक आए. एक ने सरोज को धक्का मारा. सरोज ने पूछा कि क्यों मारा, इसके बाद उनलोगों ने चाकू गोदकर मार डाला. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हालः राजकिशोर पासवान ने तीनों लड़कों का नाम भूनाचल पासवान, द्वर पासवान और दीपू पासवान बताया. उन्होंने बताया कि जिसने हत्या की है, वह आपराधिक चरित्र का व्यक्ति है. हाल ही में पुलिस ने उसे एक मामले में पकड़ा था. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था. मृतक की मां सड़क पर ही रो-रोकर बेहोश हो जा रही थी. घर के अन्य सदस्य भी सड़क किनारे दहाड़ मारकर रो रहे थे. आसपास खड़ी पुलिस परिजनों को सहारा दे रहे थे.

इसे भी पढ़ेंः 'ससुराल में मेरे बेटे को पीटा, मन नहीं भरा तो जहर देकर मारा डाला', रोहतास में हत्या का सनसनीखेज मामला - Murder In Rohtas

ABOUT THE AUTHOR

...view details