रोहतक: हरियाणा के रोहतक जिले के इस्माइला गांव से युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि सुबह 3 बजे के करीब घर में घुसकर बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए. हत्या किसने की और क्यों की अभी तक इन सवालों का जवाब नहीं मिल पाया है. वहीं सूचना मिलने पर सांपला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.
डीएसपी राकेश मलिक और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर अहम सबूत जुटाए. खबर है कि इस्माइला गांव रोहतक का रहने वाला आशीष (25 साल) अपने घर पर सो रहा था. सुबह लगभग 3 बजे किसी ने घर का दरवाजा खटखटाया. आशीष ने जैसे ही दरवाजा खोला, तो हत्यारों उस पर फायरिंग कर दी. फायरिंग की आवाज सुनकर परिजन जाग गए. उन्होंने देखा की घर के गेट पर आशीष लहूलुहान हालत में पड़ा है.
परिजनों ने आशीष को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने आशीष को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना सांपला थाना पुलिस को दी गई. इसके बाद डीएसपी राकेश मलिक पुलिस के साथ इस्माइला गांव पहुंचे और मौके का मुआयना किया. जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया. डीएसपी राकेश मलिक ने बताया कि फिलहाल वो गांव में लगे सीसीटीवी की जांच करने में जुटे हुए हैं.