ETV Bharat / bharat

हरियाणा CM नायब सिंह सैनी ने PM मोदी को बताया स्पाइडरमैन, बोले - देश और हरियाणा में बिछाया विकास का जाल - PM MODI SPIDERMAN HARYANA CM

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने पीएम नरेंद्र मोदी को स्पाइडरमैन बताया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने विकास का जाल बिछाया है.

Haryana CM Nayab Singh saini called PM Modi Spiderman said spread the web of development in the country and Haryana
हरियाणा CM ने PM मोदी को बताया स्पाइडरमैन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 4, 2025, 4:39 PM IST

चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्पाइडर मैन बताया है. हरियाणा में हुई कैबिनेट की बैठक के बाद हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने प्रेंस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि पीएम मोदी ही असल मायने में स्पाइडरमैन है.

मोदी को बताया स्पाइडरमैन : हरियाणा में कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम नायब सिंह सैनी ने प्रेस कांफ्रेंस में पीएम मोदी की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें बच्चों/बड़ों के सुपर हीरो स्पाइडर मैन की संज्ञा दे डाली. नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज के दौर में असल मायने में पीएम मोदी ही स्पाइडर मैन है. जिस तरह स्पाइडर मैन जाल बिछाता है, वैसे ही पीएम मोदी ने हरियाणा और देश में विकास का जाल बिछाया है. खास तौर पर पीएम मोदी ने हरियाणा में जिस तरह से हाईवे और रेल मार्गों का जाल बिछाया है, उसके लिए हमें पीएम मोदी पर गर्व है. उन्होंने काफी कम वक्त में देश को बुलंदियों पर पहुंचा दिया है.

हरियाणा CM नायब सिंह सैनी ने PM मोदी को बताया स्पाइडरमैन (Etv Bharat)

पीएम मोदी की तारीफ : हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने पीएम मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक ही लक्ष्य है और वो है लोगों को गरीबी से मुक्ति दिलाना. सीएम ने कहा कि पिछले 10 सालों में देश के हर वर्ग का विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो बजट पेश किया है, वो विकास का बजट है लेकिन विपक्ष को ये नहीं दिखेगा क्योंकि उसने मोटा चश्मा पहना हुआ है. उन्होंने कहा कि बजट में किए गए प्रावधानों से हरियाणा के रेल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती मिलेगी.

Haryana CM Nayab Singh saini called PM Modi Spiderman said spread the web of development in the country and Haryana
स्पाइडरमैन (Magicstudio)

स्पाइडरमैन को जानिए : स्पाइडर-मैन एक काल्पनिक सुपर हीरो है जिसको स्टैन ली एवं स्टीव डिटको ने बनाया था. सबसे पहले 1962 में आई कॉमिक्स में स्पाइडर मैन की पहली झलक दुनिया ने देखी थी. असल जीवन में स्पाइडर मैन का नाम पीटर पार्कर है जो एक अनाथ बच्चा है जिसे उसके आंटी मे और अंकल बेन ने पाला है. साइंस के छात्र पीटर पार्कर को एक दिन अचानक से एक लैब में रेडियो एक्टिव मकड़ी काट लेती है जिसके बाद उसके शरीर में बदलाव आने शुरू हो जाते हैं और उसे मकड़ी की तरह कई शक्तियां और कमाल की ताकत हासिल हो जाती है. इसके बाद वो अपनी असल पहचान छुपाते हुए स्पाइडर मैन की ड्रेस पहनता है और दीवारों पर चढ़कर अपने वेब और स्पेशल पावर्स के जरिए विलेन और बदमाशों से लोगों और शहर की रक्षा करता है. सभी को ये कैरेक्टर इतना ज्यादा पसंद आया कि 1962 से लेकर अब तक स्पाइडरमैन लोगों के दिलों-दिमाग पर आज भी छाया हुआ है. बच्चे हो या बड़ें, सभी इसके दीवाने हैं. कभी कॉमिक्स में रहने वाला ये पात्र एनिमेशन के जरिए पहले टीवी पर आया और दशकों तक इस पर अलग-अलग एनिमेटेड सीरीज़ बनती रही और फिर हॉलीवुड ने स्पाइडरमैन पर फिल्में बनानी शुरू की जो सुपर-डुपर हिट रहीं. स्पाइडर मैन पर आज तक कई फिल्में बन चुकी है और आगे भी बनने वाली है. साफ है कि स्पाइडरमैन का जादू जो बच्चों और बड़ों के दिलों-दिमाग पर छाया हुआ है, वो हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी को भी ख़ासा पसंद है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा में पंचायत ज़मीन पर 20 साल से काबिज मकान मालिकों को मिलेगा मालिकाना हक, कैबिनेट की बैठक में लगी मुहर

ये भी पढ़ें : IITian बाबा अभय सिंह के फिजिक्स टीचर ने खोले कई राज, स्कूल लाइफ से जुड़े कई किस्से भी किए साझा

ये भी पढ़ें : अनिल विज का हरियाणा CM को चैलेंज, बोले - मंत्री पद समेत सब छीन लें, विधायकी नहीं छीन पाएंगे

चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्पाइडर मैन बताया है. हरियाणा में हुई कैबिनेट की बैठक के बाद हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने प्रेंस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि पीएम मोदी ही असल मायने में स्पाइडरमैन है.

मोदी को बताया स्पाइडरमैन : हरियाणा में कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम नायब सिंह सैनी ने प्रेस कांफ्रेंस में पीएम मोदी की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें बच्चों/बड़ों के सुपर हीरो स्पाइडर मैन की संज्ञा दे डाली. नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज के दौर में असल मायने में पीएम मोदी ही स्पाइडर मैन है. जिस तरह स्पाइडर मैन जाल बिछाता है, वैसे ही पीएम मोदी ने हरियाणा और देश में विकास का जाल बिछाया है. खास तौर पर पीएम मोदी ने हरियाणा में जिस तरह से हाईवे और रेल मार्गों का जाल बिछाया है, उसके लिए हमें पीएम मोदी पर गर्व है. उन्होंने काफी कम वक्त में देश को बुलंदियों पर पहुंचा दिया है.

हरियाणा CM नायब सिंह सैनी ने PM मोदी को बताया स्पाइडरमैन (Etv Bharat)

पीएम मोदी की तारीफ : हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने पीएम मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक ही लक्ष्य है और वो है लोगों को गरीबी से मुक्ति दिलाना. सीएम ने कहा कि पिछले 10 सालों में देश के हर वर्ग का विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो बजट पेश किया है, वो विकास का बजट है लेकिन विपक्ष को ये नहीं दिखेगा क्योंकि उसने मोटा चश्मा पहना हुआ है. उन्होंने कहा कि बजट में किए गए प्रावधानों से हरियाणा के रेल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती मिलेगी.

Haryana CM Nayab Singh saini called PM Modi Spiderman said spread the web of development in the country and Haryana
स्पाइडरमैन (Magicstudio)

स्पाइडरमैन को जानिए : स्पाइडर-मैन एक काल्पनिक सुपर हीरो है जिसको स्टैन ली एवं स्टीव डिटको ने बनाया था. सबसे पहले 1962 में आई कॉमिक्स में स्पाइडर मैन की पहली झलक दुनिया ने देखी थी. असल जीवन में स्पाइडर मैन का नाम पीटर पार्कर है जो एक अनाथ बच्चा है जिसे उसके आंटी मे और अंकल बेन ने पाला है. साइंस के छात्र पीटर पार्कर को एक दिन अचानक से एक लैब में रेडियो एक्टिव मकड़ी काट लेती है जिसके बाद उसके शरीर में बदलाव आने शुरू हो जाते हैं और उसे मकड़ी की तरह कई शक्तियां और कमाल की ताकत हासिल हो जाती है. इसके बाद वो अपनी असल पहचान छुपाते हुए स्पाइडर मैन की ड्रेस पहनता है और दीवारों पर चढ़कर अपने वेब और स्पेशल पावर्स के जरिए विलेन और बदमाशों से लोगों और शहर की रक्षा करता है. सभी को ये कैरेक्टर इतना ज्यादा पसंद आया कि 1962 से लेकर अब तक स्पाइडरमैन लोगों के दिलों-दिमाग पर आज भी छाया हुआ है. बच्चे हो या बड़ें, सभी इसके दीवाने हैं. कभी कॉमिक्स में रहने वाला ये पात्र एनिमेशन के जरिए पहले टीवी पर आया और दशकों तक इस पर अलग-अलग एनिमेटेड सीरीज़ बनती रही और फिर हॉलीवुड ने स्पाइडरमैन पर फिल्में बनानी शुरू की जो सुपर-डुपर हिट रहीं. स्पाइडर मैन पर आज तक कई फिल्में बन चुकी है और आगे भी बनने वाली है. साफ है कि स्पाइडरमैन का जादू जो बच्चों और बड़ों के दिलों-दिमाग पर छाया हुआ है, वो हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी को भी ख़ासा पसंद है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा में पंचायत ज़मीन पर 20 साल से काबिज मकान मालिकों को मिलेगा मालिकाना हक, कैबिनेट की बैठक में लगी मुहर

ये भी पढ़ें : IITian बाबा अभय सिंह के फिजिक्स टीचर ने खोले कई राज, स्कूल लाइफ से जुड़े कई किस्से भी किए साझा

ये भी पढ़ें : अनिल विज का हरियाणा CM को चैलेंज, बोले - मंत्री पद समेत सब छीन लें, विधायकी नहीं छीन पाएंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.