ETV Bharat / state

पानीपत में मानव तस्करों के जाल में फंसी युवती, एजेंट ने जर्मनी भेजने के नाम पर बनाया बंधक - HUMAN TRAFFICKING IN PANIPAT

Human trafficking in Panipat: पानीपत में मानव तस्करी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जानें क्या है पूरा मामला.

Human trafficking in Panipat
Human trafficking in Panipat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 4, 2025, 2:25 PM IST

पानीपत: हरियाणा के पानीपत में मानव तस्करी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आटा गांव में 21 वर्षीय युवती मानव तस्करों के जाल में फंस गई. एजेंट ने युवती को जर्मनी भेजने के नाम पर बंधक बनाया और एक साल तक उसके परिजनों से बात तक नहीं करवाई. युवती की मां ने कहा कि वो एक अनजान नंबर से सिर्फ 30 सेकंड फोन करती है और कहती है कि मैं ठीक हूं. बाद में बात करूंगी.

पानीपत में मानव तस्करी: युवती की मां का दावा है कि मानव तस्करों ने उनकी बेटी को गोआ में डांसर बना दिया है. दरअसल, एजेंट की पत्नी युवती की मां के पास सूट सिलवाने आती थी. उसने ही युवती को जर्मनी भेजने और किसी कंपनी में नौकरी लगवाने का झांसा दिया था. परिजनों ने अपना घर और जमीन बेचकर पैसे एजेंट को दे दिए. इसके बाद एजेंटों ने उसे बंधक बना लिया. परिवार को एडिट की हुई फोटो भेज दी.

एजेंटों पर बंधक बुनाने का आरोप: युवती की मां के मुताबिक जो तस्वीर आरोपियों ने उनके पास भेजी है. वो कह रहे हैं कि ये जर्मनी की फोटो है, लेकिन परिजनों को एक फोटो के अलावा कोई और फोटो या वीडियो नहीं मिला. परिजनों को शक है कि उनकी बेटी को अवैध धंधों में धकेला गया है. मामले की शिकायत परिजनों ने पानीपत एसपी से की है. एसपी ने आश्वासन दिया कि वो मामले की जांच करेंगे.

विदेश भेजने का दिया था लालच: पीड़िता की मां ने बताया कि वो सूट टेलर का काम करती है. उसके पास अक्सर जींद जिले के गांव कालवा की रहने वाली मोनिका सूट सिलवाने आती थी. एक बार उसने कहा कि उसका पति योगीराज बच्चों को विदेश भेजता है और अच्छी कंपनियों में नौकरी लगवाता है. वो उसकी बेटी को विदेश भेजकर कंपनी में नौकरी लगवा देगा. महिला ने पति के अलावा यमुनानगर जिले के गांव कलेवर की रहने वाली रेणु से उसकी मुलाकात करवाई.

आरोपियों ने ऐसे रची साजिश: साजिश के तहत मोनिका ने उससे 20 हजार रुपए ब्याज पर लिए. जिसे उसने कुछ समय बाद ब्याज सहित लौटा दिया. इससे उनका विश्वास बन गया. इसके बाद महिला ने बेटी की पढ़ाई के बारे में पूछा और कहा कि वो उसे जर्मनी भेजकर कंपनी में नौकरी लगवा देगी. साथ ही कहा कि पहले उसे करीब 8 महीने की ट्रेनिंग करानी होगी. इसके लिए उन्हें 2 लाख रुपये देने होंगे.

गोआ में बंधक बनाने का आरोप: दिसंबर 2022 में महिला ने मकान बेचकर आरोपी को पैसे दे दिए. आरोपी ने विदेश भेजने के नाम पर उससे कुल 38 लाख रुपए ठग लिए. इसके बाद युवती को आरोपी घर से ले गए. इसके बाद उन्होंने कभी युवती से संपर्क नहीं करवाया. 10 दिन में आरोपी एक नंबर से युवती की घर पर बात करवाता है. उस दौरान भी सिर्फ 30 ही सेकेंड बात होती है. उसमें भी बेटी कोई अन्य बात नहीं करती.

परिवार का दावा है कि युवती को गोआ के एक बार में बंधक बना कर रखा गया है. उससे वहां बार डांस करवाया जाता है. परिवार को आशंका है कि उनकी बेटी के साथ अनैतिक कार्य भी करवाए जा रहे हैं. वहीं इस मामले पर पानीपत एसपी ने जांच का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें- रिमांड पर कुख्यात गैंगस्टर जोगिंद्र ग्योंग, नेटवर्क का पता लगाएगी पुलिस, कई संगीन मामलों का अपराधी है गैंगस्टर - GANGSTER JOGINDER GYONG ON REMAND

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में पशु पकड़ने वाली टीम पर हमला, पशु भी छुड़वाए - ATTACK ON ANIMAL CATCHING TEAM

पानीपत: हरियाणा के पानीपत में मानव तस्करी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आटा गांव में 21 वर्षीय युवती मानव तस्करों के जाल में फंस गई. एजेंट ने युवती को जर्मनी भेजने के नाम पर बंधक बनाया और एक साल तक उसके परिजनों से बात तक नहीं करवाई. युवती की मां ने कहा कि वो एक अनजान नंबर से सिर्फ 30 सेकंड फोन करती है और कहती है कि मैं ठीक हूं. बाद में बात करूंगी.

पानीपत में मानव तस्करी: युवती की मां का दावा है कि मानव तस्करों ने उनकी बेटी को गोआ में डांसर बना दिया है. दरअसल, एजेंट की पत्नी युवती की मां के पास सूट सिलवाने आती थी. उसने ही युवती को जर्मनी भेजने और किसी कंपनी में नौकरी लगवाने का झांसा दिया था. परिजनों ने अपना घर और जमीन बेचकर पैसे एजेंट को दे दिए. इसके बाद एजेंटों ने उसे बंधक बना लिया. परिवार को एडिट की हुई फोटो भेज दी.

एजेंटों पर बंधक बुनाने का आरोप: युवती की मां के मुताबिक जो तस्वीर आरोपियों ने उनके पास भेजी है. वो कह रहे हैं कि ये जर्मनी की फोटो है, लेकिन परिजनों को एक फोटो के अलावा कोई और फोटो या वीडियो नहीं मिला. परिजनों को शक है कि उनकी बेटी को अवैध धंधों में धकेला गया है. मामले की शिकायत परिजनों ने पानीपत एसपी से की है. एसपी ने आश्वासन दिया कि वो मामले की जांच करेंगे.

विदेश भेजने का दिया था लालच: पीड़िता की मां ने बताया कि वो सूट टेलर का काम करती है. उसके पास अक्सर जींद जिले के गांव कालवा की रहने वाली मोनिका सूट सिलवाने आती थी. एक बार उसने कहा कि उसका पति योगीराज बच्चों को विदेश भेजता है और अच्छी कंपनियों में नौकरी लगवाता है. वो उसकी बेटी को विदेश भेजकर कंपनी में नौकरी लगवा देगा. महिला ने पति के अलावा यमुनानगर जिले के गांव कलेवर की रहने वाली रेणु से उसकी मुलाकात करवाई.

आरोपियों ने ऐसे रची साजिश: साजिश के तहत मोनिका ने उससे 20 हजार रुपए ब्याज पर लिए. जिसे उसने कुछ समय बाद ब्याज सहित लौटा दिया. इससे उनका विश्वास बन गया. इसके बाद महिला ने बेटी की पढ़ाई के बारे में पूछा और कहा कि वो उसे जर्मनी भेजकर कंपनी में नौकरी लगवा देगी. साथ ही कहा कि पहले उसे करीब 8 महीने की ट्रेनिंग करानी होगी. इसके लिए उन्हें 2 लाख रुपये देने होंगे.

गोआ में बंधक बनाने का आरोप: दिसंबर 2022 में महिला ने मकान बेचकर आरोपी को पैसे दे दिए. आरोपी ने विदेश भेजने के नाम पर उससे कुल 38 लाख रुपए ठग लिए. इसके बाद युवती को आरोपी घर से ले गए. इसके बाद उन्होंने कभी युवती से संपर्क नहीं करवाया. 10 दिन में आरोपी एक नंबर से युवती की घर पर बात करवाता है. उस दौरान भी सिर्फ 30 ही सेकेंड बात होती है. उसमें भी बेटी कोई अन्य बात नहीं करती.

परिवार का दावा है कि युवती को गोआ के एक बार में बंधक बना कर रखा गया है. उससे वहां बार डांस करवाया जाता है. परिवार को आशंका है कि उनकी बेटी के साथ अनैतिक कार्य भी करवाए जा रहे हैं. वहीं इस मामले पर पानीपत एसपी ने जांच का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें- रिमांड पर कुख्यात गैंगस्टर जोगिंद्र ग्योंग, नेटवर्क का पता लगाएगी पुलिस, कई संगीन मामलों का अपराधी है गैंगस्टर - GANGSTER JOGINDER GYONG ON REMAND

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में पशु पकड़ने वाली टीम पर हमला, पशु भी छुड़वाए - ATTACK ON ANIMAL CATCHING TEAM

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.