महेंद्रगढ़: हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने एक बाइक सवार किशोर को टक्कर मार दी. इतना ही नहीं, कार टक्कर के बाद भी बाइक सवार किशोर को बाइक के साथ 30 मीटर तक घसीटते ले गई. वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. घायल अवस्था में किशोर को अस्पताल लाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. मृतक किशोर दो बहनों का इकलौता भाई था.
ऐसे हुआ हादसा : मिली जानकारी के अनुसार गांव झगड़ोली के रहने वाले योगेश कुमार ने पुलिस को बताया कि वो और उसका भतीजा 17 वर्षीय आलोक अपने घर से बाइक पर महेंद्रगढ़ के लिए चले थे. इस बीच जब वो वॉशरूम के लिए गया, तब बाइक पर उसने उसके भतीजे आलोक को छोड़ दिया था. तभी अचानक महेंद्रगढ़ की तरफ से एक काले रंग की स्कॉर्पियो कार आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करते हुए रॉन्ग साइड में जाकर बाइक सवार भतीजे आलोक को बाइक समेत सीधे टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही स्कार्पियो चालक उसके भतीजे को 30 मीटर तक घसीटते ले गया. इसके बाद स्कॉर्पियो ड्राइवर अपनी कार छोड़कर मौके से फरार हो गया.
बिना नंबर प्लेट की थी स्कार्पियो : शिकायतकर्ता ने बताई कि स्कॉर्पियो गाड़ी के आगे उसकी बाइक फंस गई थी. गाड़ी का ड्राइवर बाइक सहित आलोक को भी घसीटते हुए काफी दूर तक लेकर गया. शिकायतकर्ता ने बताया कि स्कॉर्पियो के आगे पीछे नंबर प्लेट भी नहीं है. मृतक किशोर अपने माता-पिता के दो बहनों का इकलौता भाई था और एक निजी स्कूल में कक्षा 12वीं में पढ़ता था.
घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने : इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि स्कॉर्पियो कार इस लड़के को कैसे घसीटते हुए ले जा रही है. परिजनों की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.
इसे भी पढ़ें : परीक्षा देकर घर लौट रही छात्राओं को स्कार्पियो ने कुचला, 1 की मौत, 2 गंभीर घायल