हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार में रंजिश के चलते सिपाही के बेटे की हत्या, 7 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज, तीन गिरफ्तार - YOUTH MURDER IN HISAR

Youth Murder In Hisar: हिसार में युवक ही हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने सात लोगों को खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Youth Murder In Hisar
Youth Murder In Hisar (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 11, 2024, 11:02 AM IST

हिसार: मंगलवार को हिसार में युवक ही हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि सेक्टर 14 में रंजिश के चलते बदमाशों ने सुरेंद्र नाम के युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी. सिपाही का बेटा सुरेंद्र विनोद नगर का रहने वाला था. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया. परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

हिसार में युवक की हत्या: हिसार पुलिस ने हत्या के मामले में सात लोगों के खिलाफ नामजद करके तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है. मिल गेट निवासी सिपाही का बेटा विनोद कुमार सुबह सैलून के लिए निकला था, लेकिन देर रात तक भी वो घर नहीं आया. परिजनों ने जब उसे कॉल की तो फोन भी स्विच ऑफ आ रहा था. अगले दिन परिजनों को सूचना मिली कि सेक्टर 14 की झाड़ियों में उसका शव मिला है. इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी.

7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज: मृतक के पिता रामनिवास की शिकायत पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया है. एचटीएम चौकी प्रभारी खेता राम ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. युवक की हत्या पुरानी रंजिश को लेकर की गई है. पुलिस ने मौके खून से सनी ईंटे पत्थर बरामद किए हैं. पुलिस की टीम सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में लगी है.

रंजिश के चलते की हत्या: बताया जा रहा है सुरेंद्र का तीन साल पहले आरोपियों से झगड़ा हुआ था. उसी रंजिश को लेकर ये हत्या की गई है. पुलिस ने एचटीएम थाने में साहिल, मोनू, रोहित, मोहित, काकू, विक्रम, अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें- हैरतअंगेज खबर! बड़े भाई ने 19 साल के छोटे भाई की चाकू मारकर की हत्या, बस इतनी सी बात थी

ये भी पढ़ें- हरियाणा के गुरुग्राम में क्लब के बाहर धमाका, CCTV आया सामने, यूपी का शख्स अरेस्ट, लॉरेंस गैंग पर शक

ABOUT THE AUTHOR

...view details