हिसार: मंगलवार को हिसार में युवक ही हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि सेक्टर 14 में रंजिश के चलते बदमाशों ने सुरेंद्र नाम के युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी. सिपाही का बेटा सुरेंद्र विनोद नगर का रहने वाला था. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया. परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
हिसार में युवक की हत्या: हिसार पुलिस ने हत्या के मामले में सात लोगों के खिलाफ नामजद करके तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है. मिल गेट निवासी सिपाही का बेटा विनोद कुमार सुबह सैलून के लिए निकला था, लेकिन देर रात तक भी वो घर नहीं आया. परिजनों ने जब उसे कॉल की तो फोन भी स्विच ऑफ आ रहा था. अगले दिन परिजनों को सूचना मिली कि सेक्टर 14 की झाड़ियों में उसका शव मिला है. इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी.
7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज: मृतक के पिता रामनिवास की शिकायत पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया है. एचटीएम चौकी प्रभारी खेता राम ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. युवक की हत्या पुरानी रंजिश को लेकर की गई है. पुलिस ने मौके खून से सनी ईंटे पत्थर बरामद किए हैं. पुलिस की टीम सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में लगी है.