चरखी दादरी: भाजपा के बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास ने अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो गलत काम करेगा उसे नहीं बख्सूंगा. वैसे अधिकारियों को आखिरी स्टेशन पहुंचा दूंगा. इसलिए अपनी कार्यशैली में सुधार के साथ ही जनता के लिए काम करें.
विधायक ने अधिकारियों की जमकर लगाई क्लास: दरअसल बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास कस्बा बाढड़ा के एसडीएम कार्यालय में अधिकारियों की मीटिंग लेने पहुंचे थे. जहां विधायक ने एसडीएम सुरेश दलाल की मौजूदगी में अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान विधायक ने जमकर अधिकारियों की क्लास लगाई. विधायक ने बैठक में अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि जनता की शिकायतों को प्राथमिकता दें. ताकि उनको सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके. सरकारी योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचाएं.
अधिकारियों को फटकार लगाते वीडियो आया सामने: विधायक उमेद पातुवास का अधिकारियों को फटकार लगाने का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में विधायक कह रहे हैं कि, "आखिरी बार बोल रहा हूं, सैकेंड टाइम मैं नहीं सुनूंगा. जब आप मेरे साथ ऐसा व्यवहार कर रहे हैं, तो आम जनता के साथ कैसा बर्ताव करते होंगे." इसी बीच वहां बैठे अधिकारियों में से एक अधिकारी ने कहा कि "सर आगे से ध्यान रखेंगे." उसके बाद विधायक बोले कि, "मेरा ध्यान रखने की जरूरत नहीं है जनता का ध्यान रखो." आगे विधायक ने कहा, "मैं इस बात से नाराज नहीं हूं कि आप खड़े नहीं हुए, लेकिन इससे आपके व्यवहार का पता चलता है."
बता दें कि इससे पहले भी राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने बाढड़ा एसडीएम कार्यालय पहुंचकर फोन नहीं उठाने पर एसडीएम सुरेश दलाल को जमकर फटकार लगाई थी.
ये भी पढ़ें: विधायक विनेश फोगाट एक्शन मोड में, जुलाना में फुटपाथ में रोड़ा कम डालने पर जेई को लताड़ा