ETV Bharat / state

किरण चौधरी ने रेल मंत्री को लिखा पत्र, भिवानी स्टेशन से इन ट्रेनों के परिचालन की मांग - KIRAN CHAUDHARY LETTER TO RAILWAY

राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने रेल मंत्री को पत्र लिखा है. पत्र के जरिए भिवानी से किसान और हिसार एक्सप्रेस परिचालन बहाल की मांग की

KIRAN CHAUDHARY LETTER TO RAILWAY
किरण चौधरी ने रेल मंत्री को लिखा पत्र (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 27, 2025, 12:52 PM IST

Updated : Jan 27, 2025, 12:57 PM IST

चंडीगढ़: राज्यसभा सांसद श्रीमती किरण चौधरी ने रेल मंत्री को पत्र लिखा है. पत्र के जरिए राज्यसभा सांसद ने जनता की समस्याओं को देखते हुए भिवानी रेलवे स्टेशन के माध्यम से किसान एक्सप्रेस और हिसार एक्सप्रेस का परिचालन बहाल करने का अनुरोध किया है.

किरण चौधरी ने लिखा रेल मंत्री को पत्र: पत्र में किरण चौधरी ने लिखा कि, "महोदय, मैं ये पत्र आपके ध्यान में एक गंभीर चिंता का विषय लाने के लिए लिख रही हूं. जो भिवानी और दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले हजारों दैनिक यात्रियों को प्रभावित कर रहा है. हाल ही में किसान एक्सप्रेस और हिसार एक्सप्रेस ट्रेनों को मुख्य भिवानी रेलवे स्टेशन के बजाय भिवानी सिटी स्टेशन से संचालित करने का निर्णय लिया गया है. इस निर्णय से बड़ी संख्या में यात्रियों को भारी असुविधा हो रही है, जिनमें महिलाएं, वरिष्ठ नागरिक, किसान और बच्चे शामिल हैं, जो अपने दैनिक आवागमन के लिए इन ट्रेनों पर निर्भर हैं."

यात्रियों को होती है परेशानी: पत्र में किरण चौधरी ने आगे लिखा, "मुख्य भिवानी सिटी स्टेशन मुख्य शहर से लगभग 6 किलोमीटर दूर स्थित है. इसमें उचित पार्किंग सुविधाओं, प्रतीक्षा क्षेत्रों और बुनियादी सुविधाओं सहित पर्याप्त बुनियादी ढांचे का अभाव है. इन ट्रेनों के यात्रियों की संख्या को संभालने के लिए स्टेशन पूरी तरह से विकसित नहीं है. इस परिवर्तन के कारण यात्रियों को स्टेशन तक वाहन खोजने के लिए संघर्ष करना पड़ा है."

kiran chaudhary letter
किरण चौधरी का पत्र (ETV Bharat)

किसान एक्सप्रेस और हिसार एक्सप्रेस के लिए लिखा पत्र: आगे किरण चौधरी ने लिखा कि भिवानी रेलवे स्टेशन केंद्र में स्थित है और अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है, जिससे यह आम जनता के लिए कहीं अधिक सुलभ और सुविधाजनक है. भिवानी रेलवे स्टेशन के माध्यम से ट्रेनें चलाने की पिछली व्यवस्था अत्यधिक कुशल और अधिकांश यात्रियों के लिए फायदेमंद थी. मैं आपसे आग्रह करती हूं कि आप हस्तक्षेप करें, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि किसान एक्सप्रेस और हिसार एक्सप्रेस ट्रेनें मुख्य भिवानी रेलवे स्टेशन से चलती रहें.

यात्रियों की परेशानी होगी कम: राज्यसभा सांसद ने आगे लिखा कि, "इससे न केवल दैनिक यात्रियों को होने वाली परेशानियों में कमी आएगी, बल्कि जनता को सुलभ और सुविधाजनक सेवाएं प्रदान करने की भारतीय रेलवे की प्रतिबद्धता भी कायम रहेगी."

बता दें कि राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने ये पत्र रेल मंत्री को किसान एक्सप्रेस और हिसार एक्सप्रेस ट्रेन रो मुख्य भिवानी रेलवे स्टेशन से चलाने के लिए अनुरोध स्वरूप लिखा.

ये भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: किरण चौधरी का हुड्डा पर तंज, बोलीं- 'हुड्डा अब स्टार तो रहे नहीं, जहां जाएंगे उल्टा ही करेंगे'

चंडीगढ़: राज्यसभा सांसद श्रीमती किरण चौधरी ने रेल मंत्री को पत्र लिखा है. पत्र के जरिए राज्यसभा सांसद ने जनता की समस्याओं को देखते हुए भिवानी रेलवे स्टेशन के माध्यम से किसान एक्सप्रेस और हिसार एक्सप्रेस का परिचालन बहाल करने का अनुरोध किया है.

किरण चौधरी ने लिखा रेल मंत्री को पत्र: पत्र में किरण चौधरी ने लिखा कि, "महोदय, मैं ये पत्र आपके ध्यान में एक गंभीर चिंता का विषय लाने के लिए लिख रही हूं. जो भिवानी और दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले हजारों दैनिक यात्रियों को प्रभावित कर रहा है. हाल ही में किसान एक्सप्रेस और हिसार एक्सप्रेस ट्रेनों को मुख्य भिवानी रेलवे स्टेशन के बजाय भिवानी सिटी स्टेशन से संचालित करने का निर्णय लिया गया है. इस निर्णय से बड़ी संख्या में यात्रियों को भारी असुविधा हो रही है, जिनमें महिलाएं, वरिष्ठ नागरिक, किसान और बच्चे शामिल हैं, जो अपने दैनिक आवागमन के लिए इन ट्रेनों पर निर्भर हैं."

यात्रियों को होती है परेशानी: पत्र में किरण चौधरी ने आगे लिखा, "मुख्य भिवानी सिटी स्टेशन मुख्य शहर से लगभग 6 किलोमीटर दूर स्थित है. इसमें उचित पार्किंग सुविधाओं, प्रतीक्षा क्षेत्रों और बुनियादी सुविधाओं सहित पर्याप्त बुनियादी ढांचे का अभाव है. इन ट्रेनों के यात्रियों की संख्या को संभालने के लिए स्टेशन पूरी तरह से विकसित नहीं है. इस परिवर्तन के कारण यात्रियों को स्टेशन तक वाहन खोजने के लिए संघर्ष करना पड़ा है."

kiran chaudhary letter
किरण चौधरी का पत्र (ETV Bharat)

किसान एक्सप्रेस और हिसार एक्सप्रेस के लिए लिखा पत्र: आगे किरण चौधरी ने लिखा कि भिवानी रेलवे स्टेशन केंद्र में स्थित है और अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है, जिससे यह आम जनता के लिए कहीं अधिक सुलभ और सुविधाजनक है. भिवानी रेलवे स्टेशन के माध्यम से ट्रेनें चलाने की पिछली व्यवस्था अत्यधिक कुशल और अधिकांश यात्रियों के लिए फायदेमंद थी. मैं आपसे आग्रह करती हूं कि आप हस्तक्षेप करें, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि किसान एक्सप्रेस और हिसार एक्सप्रेस ट्रेनें मुख्य भिवानी रेलवे स्टेशन से चलती रहें.

यात्रियों की परेशानी होगी कम: राज्यसभा सांसद ने आगे लिखा कि, "इससे न केवल दैनिक यात्रियों को होने वाली परेशानियों में कमी आएगी, बल्कि जनता को सुलभ और सुविधाजनक सेवाएं प्रदान करने की भारतीय रेलवे की प्रतिबद्धता भी कायम रहेगी."

बता दें कि राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने ये पत्र रेल मंत्री को किसान एक्सप्रेस और हिसार एक्सप्रेस ट्रेन रो मुख्य भिवानी रेलवे स्टेशन से चलाने के लिए अनुरोध स्वरूप लिखा.

ये भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: किरण चौधरी का हुड्डा पर तंज, बोलीं- 'हुड्डा अब स्टार तो रहे नहीं, जहां जाएंगे उल्टा ही करेंगे'

Last Updated : Jan 27, 2025, 12:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.