फरीदाबाद: जिले में झंडा तोलन के बाद हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय सूरजकुंड स्थित होटल राजहंस पहुंचे, जहां पर "एट होम" कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के साथ मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी सहित राज्य की कई प्रमुख प्रशासनिक और राजनीतिक हस्तियां भी शामिल हुईं.यह कार्यक्रम फरीदाबाद के सामाजिक और प्रशासनिक संवाद का केंद्र बना, जहां राज्य की बेहतरी के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया गया.
जनकल्याणकारी योजनाओं पर गहन चर्चा: "एट होम" कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के विकास कार्यों, प्रशासनिक सुधारों और जनकल्याणकारी योजनाओं पर गहन चर्चा हुई.कार्यक्रम में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने प्रदेश की प्रगति के लिए सामूहिक प्रयासों पर जोर देने की बात कही. उन्होंने कहा, "हरियाणा को विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए सरकार और प्रशासन को मिलकर काम करना होगा."
योजनाओं पर हुई चर्चा: कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने हरियाणा की प्रगति के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने सरकार और प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय की अपेक्षा जताई. एट होम कार्यक्रम में प्रदेश के विकास कार्यों, प्रशासनिक सुधारों और जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ.
ये भी हुए शामिल: इस मौके पर मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी, चीफ सेक्रेटरी विवेक जोशी, डीजीपी शत्रुजीत कपूर, हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांढा और विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण शामिल हुए. इसके अलावा राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा, पूर्व मंत्री जेपी दलाल सहित अन्य विधायक और अधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में सरस मेला 2025 का आयोजन, एंट्री बिल्कुल फ्री, सैंकड़ों लगे हैं स्टॉल