ETV Bharat / state

हिसार एयरपोर्ट पर आज उतरेंगे लड़ाकू विमान, तीन दिनों तक भारतीय वायुसेना करेगी रिहर्सल - FIGHTER PLANES HISAR AIRPORT

हिसार एयरपोर्ट पर आज लड़ाकू विमान उतरेंगे. दो दिनों तक भारतीय वायुसेना रिहर्सल करेगी. इसके लिए कुल 55 लोगों का दल एयरपोर्ट पहुंच चुका है.

FIGHTER PLANES HISAR AIRPORT
हिसार एयरपोर्ट पर आज उतरेंगे लड़ाकू विमान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 5, 2025, 10:28 AM IST

हिसार: हिसार एयरपोर्ट पर आज लड़ाकू विमान उतरेंगे. भारतीय वायुसेना यहां तीन दिन रिहर्सल करेगी. पहले 4 दिनों का रिहर्सल प्रोग्राम था. हालांकि पहला दिन एयरफोर्स का तैयारियों में बीत गया. भारतीय वायुसेना के 55 लोगों का दल हिसार एयरपोर्ट पहुंच चुका है. आज से ये दल तीन दिनों तक उड़ान भरेंगे.

पूरी टीम पहुंची हिसार: हिसार एयरपोर्ट पर 55 लोगों का दल पहुंचा है. वायुसेना के 18 पायलट एयर फोर्स स्टेशन से हैं. सिरसा से पूरी टीम हिसार एयरपोर्ट पहुंची है. टीम अपने साथ पूरे एक्यूमेंट लेकर आई है. गाड़ियों में लाद कर पूरा सामान लाया गया है. यहां पूरी टीम पहुंची है. इस प्रशिक्षण को लेकर हिसार के प्रशासनिक अधिकारी वायु सेना के संपर्क में है. स्थानीय पुलिस प्रशासन की ओर से यहां कड़े सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं. यहां बिना इजाजत के किसी की भी एंट्री नहीं हो सकती.

पांच राज्यों का पंजाब में बना एयरबेस: हिसार में वायु सेना एक्सप्रेस वे पर जेट विमान उतार चुकी है. सिरसा और अंबाला भी यहां से दूर नहीं है. सिरसा अंबाला में भारतीय वायुसेना का एयरबेस है. पांच राज्यों का पंजाब में ऐयरबेस बना हुआ है. हिसार की हवाई पट्टी का प्रयोग इन सभी जगह को बैकअप देने के लिए किया जा सकता है.

24 फरवरी तक मिल सकता है लाइसेंस: अभ्यास के दौरान लड़ाकू विभाग दस हजार फीट लंबे रनवे पर हवाई जहाज उतारे जाएंगे. इस पट्टी का इस्तेमाल देश के पांच राज्यों के डोमेस्टिक फ्लाइट की उड़ान की योजना है. इसके लिए लाइसेंस मिलना बाकी है. हालांकि लाइसेंस से पहले हवाई पट्टी का इस्तेमाल सुरक्षा के लिए इमरजेंसी में इस्तेमाल किया जा सकता है. इसको लेकर वायु सेना की ओर से ट्रायल किए जा रहे हैं. 22 से 24 फरवरी तक लाइसेंस मिलने की संभावना है. एयरपोर्ट पर फ्लाइट संचालन के पूर्व एयरपोर्ट आथोरिटी ऑफ इंडिया से लाइसेंस लेना जरुरी होता है. सरकार ने लाइसेंस के लिए पूरी प्रकिया जारी कर रखी है.

7200 एकड़ जमीन पर बना एयरपोर्ट: बता दें हिसार में पीएम नरेंद्र मोदी हिसार में रैली में आए थे. यहां एयरपोर्ट पर वायु सेना का हवाई जहाज उतारा गया था. नरेंद्र मोदी का हवाई जहाज पर नए रनवे पर उतरने वाला पहला विमान था. इससे पहले कोई बड़ा विमान नहीं उतारा गया था. अब दोबारा से प्रधान मंत्री को बुलाने की योजना है. सीएम नायाब सैनी भी कह चुके हैं कि एयर पोर्ट की टर्मिनल की आधार शिला रखवाने के लिए प्रधान मत्री नरेंद्र मोदी का बुलाया जाएगा. दस हजार फीट की हवाई पट्टी का निर्माण किया गया है. यह एयरपोर्ट 7200 एकड़ भूमि पर तैयार किया गया है.

ये भी पढ़ें: हिसार एयरपोर्ट के लिए NOC जारी, इन शहरों तक होगी सीधी फ्लाइट

हिसार: हिसार एयरपोर्ट पर आज लड़ाकू विमान उतरेंगे. भारतीय वायुसेना यहां तीन दिन रिहर्सल करेगी. पहले 4 दिनों का रिहर्सल प्रोग्राम था. हालांकि पहला दिन एयरफोर्स का तैयारियों में बीत गया. भारतीय वायुसेना के 55 लोगों का दल हिसार एयरपोर्ट पहुंच चुका है. आज से ये दल तीन दिनों तक उड़ान भरेंगे.

पूरी टीम पहुंची हिसार: हिसार एयरपोर्ट पर 55 लोगों का दल पहुंचा है. वायुसेना के 18 पायलट एयर फोर्स स्टेशन से हैं. सिरसा से पूरी टीम हिसार एयरपोर्ट पहुंची है. टीम अपने साथ पूरे एक्यूमेंट लेकर आई है. गाड़ियों में लाद कर पूरा सामान लाया गया है. यहां पूरी टीम पहुंची है. इस प्रशिक्षण को लेकर हिसार के प्रशासनिक अधिकारी वायु सेना के संपर्क में है. स्थानीय पुलिस प्रशासन की ओर से यहां कड़े सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं. यहां बिना इजाजत के किसी की भी एंट्री नहीं हो सकती.

पांच राज्यों का पंजाब में बना एयरबेस: हिसार में वायु सेना एक्सप्रेस वे पर जेट विमान उतार चुकी है. सिरसा और अंबाला भी यहां से दूर नहीं है. सिरसा अंबाला में भारतीय वायुसेना का एयरबेस है. पांच राज्यों का पंजाब में ऐयरबेस बना हुआ है. हिसार की हवाई पट्टी का प्रयोग इन सभी जगह को बैकअप देने के लिए किया जा सकता है.

24 फरवरी तक मिल सकता है लाइसेंस: अभ्यास के दौरान लड़ाकू विभाग दस हजार फीट लंबे रनवे पर हवाई जहाज उतारे जाएंगे. इस पट्टी का इस्तेमाल देश के पांच राज्यों के डोमेस्टिक फ्लाइट की उड़ान की योजना है. इसके लिए लाइसेंस मिलना बाकी है. हालांकि लाइसेंस से पहले हवाई पट्टी का इस्तेमाल सुरक्षा के लिए इमरजेंसी में इस्तेमाल किया जा सकता है. इसको लेकर वायु सेना की ओर से ट्रायल किए जा रहे हैं. 22 से 24 फरवरी तक लाइसेंस मिलने की संभावना है. एयरपोर्ट पर फ्लाइट संचालन के पूर्व एयरपोर्ट आथोरिटी ऑफ इंडिया से लाइसेंस लेना जरुरी होता है. सरकार ने लाइसेंस के लिए पूरी प्रकिया जारी कर रखी है.

7200 एकड़ जमीन पर बना एयरपोर्ट: बता दें हिसार में पीएम नरेंद्र मोदी हिसार में रैली में आए थे. यहां एयरपोर्ट पर वायु सेना का हवाई जहाज उतारा गया था. नरेंद्र मोदी का हवाई जहाज पर नए रनवे पर उतरने वाला पहला विमान था. इससे पहले कोई बड़ा विमान नहीं उतारा गया था. अब दोबारा से प्रधान मंत्री को बुलाने की योजना है. सीएम नायाब सैनी भी कह चुके हैं कि एयर पोर्ट की टर्मिनल की आधार शिला रखवाने के लिए प्रधान मत्री नरेंद्र मोदी का बुलाया जाएगा. दस हजार फीट की हवाई पट्टी का निर्माण किया गया है. यह एयरपोर्ट 7200 एकड़ भूमि पर तैयार किया गया है.

ये भी पढ़ें: हिसार एयरपोर्ट के लिए NOC जारी, इन शहरों तक होगी सीधी फ्लाइट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.