छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पानी के छींटें पड़ने से नाराज शख्स ने युवक पर किया चाकू से हमला - youth knife attack in Bhilai - YOUTH KNIFE ATTACK IN BHILAI

भिलाई में पानी का छिंटा पड़ने से नाराज शख्स ने बाइक सवार पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किया. मौके पर मौजूद 15 साल के बच्चे की समझदारी के कारण युवक की जान बच पाई. फिलाहाल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

youth knife attack in Bhilai
युवक पर चाकू से वार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 4, 2024, 9:06 PM IST

Updated : Jul 5, 2024, 6:25 AM IST

भिलाई: भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरुद बस्ती के पास एक एक्सयूवी चालक के ऊपर बाइक सवार युवक ने चाकू से हमला कर दिया. इससे पहले कि आरोपी बाइक सवार की हत्या करता एक 15 साल के लड़के ने शोर मचाकर पत्थर मारना शुरू कर दिया. इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया. जामुल पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ये है पूरा मामला: इस बारे में जामुल थाना प्रभारी कपिल देव पाण्डेय ने बताया, "घटना बुधवार रात 11 बजे के आसपास की है. ढांचा भवन निवासी किशोर सहारे उर्फ सोनू के ऊपर सेवा सिंह नाम के शख्स ने जानलेवा हमला कर दिया. घटना के समय सेवा सिंह के साथ एक महिला भी थी. उसने सोनू के सिर, पेट, हांथ और जांघ पर चाकू से कई बार वार किए. जब सोनू लहूलुहान हो गया तो वो लोग वहां से भाग गए. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिले है, जिसमें आरोपी महिला और एक युवक घटना स्थल से भागते हुए दिख रहे हैं. पुलिस दोनों की तलाश कर रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा."

इसलिए किया हमला:प्रत्यक्षदर्शी की मानें तो सोनू अपनी गाड़ी से कुरुद बस्ती की तरफ जा रहा था. इसी दौरान आरोपी अपनी बाइक में लड़की को बैठाकर निकला. कार के टायर से बारिश का पानी छिंटक कर बाइक चालक के ऊपर पड़ गया. इससे वो बाइक मोड़कर आया और इससे पहले की सोनू कुछ समझ पाता, उसने चाकू निकालकर वार करना शुरू कर दिया. जब वो चाकू मार रहा था तो उस समय महिला सोनू को पकड़कर रखी थी और कार से बाहर नहीं आने दी.

15 साल के लड़के ने दिखाया साहस:आरोपी ने जब सोनू को चाकू मारा तो उसने जोर से चिल्लाया . इस पर वहां खड़े एक 15 साल के लड़के ने पत्थर उठाकर आरोपी को मारना शुरू किया और जमकर शोर मचाया. इसके बाद दोनों आरोपी वहां से भाग खड़े हुए. यदि 15 साल का लड़का हिम्मत नहीं दिखाता तो सोनू की हत्या हो गई होती.

ससुराल आए युवक पर जानलेवा हमला, सिर पर मारी टांगी, आरोपी गिरफ्तार - Gaurela Police
कटघोरा वन मंडल के एसडीओ पर जानलेवा हमला, खतरे की घंटी बनकर टूटा क्लर्क - Deadly attack on SDO of Katghora
बेटे ने पिता को कही ऐसी बात, तीर धनुष से कर दिया जानलेवा हमला - Surguja News
Last Updated : Jul 5, 2024, 6:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details