कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में 19 वर्षीय एक युवक को उसके पिता ने शराब पीने के लिए डांटा. जिसके बाद उसने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.
कोरबा में आत्महत्या: घटना उरगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पकरिया गांव की है. कोरबा के पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवक का नाम विकास पटेल है. सोमवार को विकास ने नए कपड़े खरीदने 2000 रुपये मांगे. जिसके बाद उसके माता पिता ने उसे रुपये दिए.
पिता की डांट से नाराज युवक ने की खुदकुशी: सोमवार 17 फरवरी को छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के तहत वोटिंग हुई. पुलिस अधिकारी के मुताबिक विकास पटेल के माता पिता पंचायत चुनाव में वोट डालने पोलिंग बूथ गए. वहां मतदान करने के बाद जब घर लौटे, तो उन्होंने अपने बेटे को शराब से धुत देखा. बेटे से पूछताछ पर पता चला कि कपड़े खरीदने के लिए दिए रुपये से उसने शराब पी ली. इसके बाद, पटेल के पिता साधराम ने उसे डांटा और शराब ना पीने को लेकर समझाने की कोशिश की.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाद में विकास पटेल ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. उसका शव घर के एक कमरे में लटका हुआ मिला. मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.
SOURCE- PTI