ऋषिकेश:देहरादून रोड रामा पैलेस के समीप सोमवार की रात हुई बाइक दुर्घटना में यूट्यूबर की मौत के बाद पीछे बैठे उसके साथी ऋषि कुशवाहा की बीती देर रात एम्स ऋषिकेश में मौत हो गई. दोनों युवकों के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया. ऋषि कुशवाहा तीन बहनों का अकेला भाई था.
सड़क हादसे में यूट्यूबर के बाद उसके साथी की भी मौत, तीन बहनों का अकेला भाई था युवक - YOUTH DIED ROAD ACCIDENT
ऋषिकेश में बाइक हादसे में घायल युवक ने हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. युवक का एम्स ऋषिकेश में उपचार चल रहा था.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Nov 13, 2024, 12:32 PM IST
बता दें कि यश प्रजापति 26 वर्ष पुत्र अनिल कुमार निवासी गुमानी वाला श्यामपुर, जिनका परिवार हाल ही में कुमार वाडा ऋषिकेश से शिफ्ट हुआ था. यश प्रजापति सोमवार की रात करीब 11 बजे अपनी बाइक से सवार होकर इंद्रमणि बडोनी चौक से ऋषिकेश की ओर आ रहा था. उन्हें यहां एक विवाह समारोह में शामिल होना था. देहरादून रोड रामा पैलेस सिनेमा हॉल से थोड़ा आगे एचडीएफसी बैंक के समीप एक कार से उनकी बाइक टकरा गई. दोनों घायलों को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश लाया गया, जहां चिकित्सकों ने यश प्रजापति (यूट्यूबर) को मृत घोषित कर दिया था.
वहीं उसके साथी ऋषि कुशवाह निवासी नेहरू ग्राम इंदिरा नगर ऋषिकेश को गंभीर हालत में एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया था. कोतवाली ऋषिकेश के वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि एम्स ऋषिकेश में जिंदगी और मौत से जूझ रहे 21 वर्षीय ऋषि कुशवाहा ने बीती देर रात उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. ऋषि परिवार में तीन बहनों का अकेला भाई था. युवक की मौत के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है. गौर हो कि बीते दिन देहरादून में सड़क हादसे में छह छात्रों की मौत हो गई थी, जबकि एक युवक को गंभीर अवस्था में हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.
पढ़ें-देहरादून: दिल दहला देने वाला हादसा, 6 छात्रों की मौत, सभी की उम्र 19 से 24 के बीच