ETV Bharat / sports

38वें नेशनल गेम्स का सातवां दिन आज, बैडमिंटन-बीच वॉलीबॉल में अहम दिन, एक क्लिक में देखिए आज की प्रतियोगिताएं - 38TH NATIONAL GAMES

राष्ट्रीय खेलों के सातवें दिन बीच वॉलीबॉल की प्रतियोगिता सुबह 8 बजे से खेली जाएंगी. सुबह 10 बजे तमिलनाडु और उत्तराखंड मेन्स की टीमें खेलेंगी.

38TH NATIONAL GAMES
38वें नेशनल गेम्स का सातवां दिन आज (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 3, 2025, 9:00 AM IST

Updated : Feb 3, 2025, 9:52 AM IST

देहरादून: 38वें राष्ट्रीय खेलों का आज सातवां दिन है, आज कई अहम इवेंट्स होने हैं. आज साइकलिंग, योगासन, बास्केट बॉल और बैडमिंटन में कई इवेंट्स खेले जाएंगे. आइए एक नजर डालते हैं FIXTURE पर.

बीच वॉलीबॉल: सैंड बीच शिवपुरी, टिहरी में बीच वॉलीबॉल की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई है. जिसके तहत सुबह 8 बजे से इवेंट शुरू हो जाएंगे. सबसे पहले कर्नाटक और तेलंगाना की टीमें आपस में भिड़ेंगी. सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर उत्तराखंड और उड़ीसा की महिला टीमें जीत के लिए दम लगाएंगी. वहीं सुबह 10 बजे तमिलनाडु VS उत्तराखंड के बीच मेन्स टीम का मुकाबला खेला जाएगा. इसी तरह से अन्य राज्यों की टीमें भी मुकाबला खेलेंगी. शाम 4 बजकर 20 मिनट पर आखिरी मुकाबला तमिलनाडु और आंधप्रदेश महिला टीम के बीच खेला जाएगा.

NATIONAL GAMES 3RD FEBRUARY
बीच वॉलीबॉल की प्रतियोगिताएं (SOURCE: DEPARTMENT OF SPORTS, UTTARAKHAND GOVERNMENT)
NATIONAL GAMES 3RD FEBRUARY
बीच वॉलीबॉल की प्रतियोगिताएं (SOURCE: DEPARTMENT OF SPORTS, UTTARAKHAND GOVERNMENT)

योगासन: हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम अल्मोड़ा में योगासन की प्रतियोगिताएं खेली जा रही हैं. आज 3 फरवरी को सुबह 11 बजे से 1 बजे योगासन का मेन्स फाइनल खेला जाएगा. शाम 4 बजे से साढ़े 6 बजे तक आर्टिस्किटक ग्रुप वुमेन फाइनल्स का इवेंट रखा गया है.

38TH NATIONAL GAMES
3 फरवरी- आज होने वाली प्रतियोगिताएं (SOURCE: DEPARTMENT OF SPORTS, UTTARAKHAND GOVERNMENT)

बैडमिंटन: सुबह 9 बजे से बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं रखी गई हैं. जिनमें क्वार्टर फाइनल, मिक्सड डबल्स, वुमेन्स सिंग्लस एंड डबल्स, मेन्स सिंगल्स एंड डबल्स खेला जाएगा. सभी प्रतियोगिताएं मल्टीपर्पस हॉल,परेड ग्राउंड, देहरादून में खेली जाएगी.

38TH NATIONAL GAMES
बैडमिंटन में होने वाले इवेंट्स (SOURCE: DEPARTMENT OF SPORTS, UTTARAKHAND GOVERNMENT)

स्क्वैश एंड वेट लिफ्टिंग: स्क्वैश कोर्ट, RGICS देहरादून में सुबह 11 बजे से 1 बजे तक मेन वुमेन के फाइनल इवेंट खेले जाएंगे. वहीं वेट लिफ्टिंग में सुबह 9 बजे से प्रतियोगिताएं शुरू होनी है. जिनमें महिला पुरुष की इवेंट्स देखी जाएंगी. वहीं मेन मेडल सेरेमनी सुबह 11 बजे जबकि वुमेन मेडल सेरेमनी का समय दोपहर 12.30 रखा गया है.

38TH NATIONAL GAMES
वेट लिफ्टिंग में आज होने वाली प्रतियोगिताएं (SOURCE: DEPARTMENT OF SPORTS, UTTARAKHAND GOVERNMENT)

AQUATICS: सुबह 8.30 बजे से स्विमिंग के इवेंट्स शुरू हो गए हैं. फाइनल्स शाम 5 बजे खेले जाएंगे. एक्वाटिक्स की सभी प्रतियोगिताएं मनसखंड तरणताल,गोलापुर हल्द्वानी में खेली जा रही है.

38TH NATIONAL GAMES
AQUATICS में आज के इवेंट्स (SOURCE: SOURCE: DEPARTMENT OF SPORTS, UTTARAKHAND GOVERNMENT)

बास्केट बॉल: सुबह 10 बजे तमिलनाडु और तेलंगाना के बीच पहला बास्केट बॉल मैच खेला जाएगा. 10 बजे ही उत्तराखंड की मेन्स टीम राजस्थान की टीम से मुकाबला करेगी वहीं उत्तराखंड की महिला टीम 10.30 बजे छत्तीसगढ़ की टीम के साथ भिड़ेगी. शाम 5 बजे से बास्केट बॉल के सेमी फाइनल इवेंट्स भी आज ही होने वाले हैं. शाम 5 बजे से सेमी फाइनल्स के लिए मैच खेले जाएंगे.

NATIONAL GAMES 3RD FEBRUARY EVENTS
बास्केट बॉल की प्रतियोगिताएं (SOURCE: SOURCE: DEPARTMENT OF SPORTS, UTTARAKHAND GOVERNMENT)

ट्रैक साइकलिंग: ट्रैक साइकलिंग के इवेंट दो सेशन में खेले जाएंगे. सुबह साढ़े 9 बजे से साढ़े 12 बजे तक ट्रैक साइकलिंग के इवेंट्स खेले जाएंगे. तो वहीं दोपहर 3 बजे से 4 बजे के बीच कई प्रतियोगिताएं खेली जाएंगी. जिसके बाद अवॉर्ड सेरेमनी का कार्यक्रम भी रखा गया है.

38TH NATIONAL GAMES
साइकलिंग में आज होने वाले इवेंट्स (SOURCE: SOURCE: DEPARTMENT OF SPORTS, UTTARAKHAND GOVERNMENT)

बता दें 38वें राष्ट्रीय खेलों के छठे दिन सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड का प्रदर्शन शानदार रहा. सर्विसेज की महिला और पुरुष वॉलीबॉल टीम ने गोल्ड मेडल हासिल किया. खास बात है कि पुरुष वॉलीबॉल टीम ने 18 साल बाद गोल्ड मेडल हासिल किया. सर्विसेज टीम ने फाइनल में केरल की टीम को हराकर गोवा नेशनल गेम्स में केरल से हुई हार का बदला लिया है.

38TH NATIONAL GAMES
38वें राष्ट्रीय गेम्स में अब तक की MEDAL TALLY (SOURCE: ETV BHARAT)

वहीं पदक सूची की बात करें तो सर्विसेज की टीम 17 गोल्ड, 9 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल के साथ शीर्ष पर बनी हुई है. दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र 15 गोल्ड, 23 सिल्वर, और 17 ब्रॉन्ज के साथ दूसरे नंबर पर है जबकि कर्नाटक 15 गोल्ड, 9 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज के साथ तीसरे स्थान पर है. जबकि चौथे नंबर पर 11 गोल्ड, 9 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज के साथ मणिपुर पदक तालिका में बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- नेशनल गेम्स मेडल टैली में 17 गोल्ड के साथ शीर्ष पर सर्विसेज, दूसरे पर कर्नाटक, जानें कहां है उत्तराखंड?

ये भी पढ़ें- सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड टीम बनी वॉलीबॉल विजेता, 18 साल बाद किया गोल्ड पर कब्जा

देहरादून: 38वें राष्ट्रीय खेलों का आज सातवां दिन है, आज कई अहम इवेंट्स होने हैं. आज साइकलिंग, योगासन, बास्केट बॉल और बैडमिंटन में कई इवेंट्स खेले जाएंगे. आइए एक नजर डालते हैं FIXTURE पर.

बीच वॉलीबॉल: सैंड बीच शिवपुरी, टिहरी में बीच वॉलीबॉल की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई है. जिसके तहत सुबह 8 बजे से इवेंट शुरू हो जाएंगे. सबसे पहले कर्नाटक और तेलंगाना की टीमें आपस में भिड़ेंगी. सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर उत्तराखंड और उड़ीसा की महिला टीमें जीत के लिए दम लगाएंगी. वहीं सुबह 10 बजे तमिलनाडु VS उत्तराखंड के बीच मेन्स टीम का मुकाबला खेला जाएगा. इसी तरह से अन्य राज्यों की टीमें भी मुकाबला खेलेंगी. शाम 4 बजकर 20 मिनट पर आखिरी मुकाबला तमिलनाडु और आंधप्रदेश महिला टीम के बीच खेला जाएगा.

NATIONAL GAMES 3RD FEBRUARY
बीच वॉलीबॉल की प्रतियोगिताएं (SOURCE: DEPARTMENT OF SPORTS, UTTARAKHAND GOVERNMENT)
NATIONAL GAMES 3RD FEBRUARY
बीच वॉलीबॉल की प्रतियोगिताएं (SOURCE: DEPARTMENT OF SPORTS, UTTARAKHAND GOVERNMENT)

योगासन: हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम अल्मोड़ा में योगासन की प्रतियोगिताएं खेली जा रही हैं. आज 3 फरवरी को सुबह 11 बजे से 1 बजे योगासन का मेन्स फाइनल खेला जाएगा. शाम 4 बजे से साढ़े 6 बजे तक आर्टिस्किटक ग्रुप वुमेन फाइनल्स का इवेंट रखा गया है.

38TH NATIONAL GAMES
3 फरवरी- आज होने वाली प्रतियोगिताएं (SOURCE: DEPARTMENT OF SPORTS, UTTARAKHAND GOVERNMENT)

बैडमिंटन: सुबह 9 बजे से बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं रखी गई हैं. जिनमें क्वार्टर फाइनल, मिक्सड डबल्स, वुमेन्स सिंग्लस एंड डबल्स, मेन्स सिंगल्स एंड डबल्स खेला जाएगा. सभी प्रतियोगिताएं मल्टीपर्पस हॉल,परेड ग्राउंड, देहरादून में खेली जाएगी.

38TH NATIONAL GAMES
बैडमिंटन में होने वाले इवेंट्स (SOURCE: DEPARTMENT OF SPORTS, UTTARAKHAND GOVERNMENT)

स्क्वैश एंड वेट लिफ्टिंग: स्क्वैश कोर्ट, RGICS देहरादून में सुबह 11 बजे से 1 बजे तक मेन वुमेन के फाइनल इवेंट खेले जाएंगे. वहीं वेट लिफ्टिंग में सुबह 9 बजे से प्रतियोगिताएं शुरू होनी है. जिनमें महिला पुरुष की इवेंट्स देखी जाएंगी. वहीं मेन मेडल सेरेमनी सुबह 11 बजे जबकि वुमेन मेडल सेरेमनी का समय दोपहर 12.30 रखा गया है.

38TH NATIONAL GAMES
वेट लिफ्टिंग में आज होने वाली प्रतियोगिताएं (SOURCE: DEPARTMENT OF SPORTS, UTTARAKHAND GOVERNMENT)

AQUATICS: सुबह 8.30 बजे से स्विमिंग के इवेंट्स शुरू हो गए हैं. फाइनल्स शाम 5 बजे खेले जाएंगे. एक्वाटिक्स की सभी प्रतियोगिताएं मनसखंड तरणताल,गोलापुर हल्द्वानी में खेली जा रही है.

38TH NATIONAL GAMES
AQUATICS में आज के इवेंट्स (SOURCE: SOURCE: DEPARTMENT OF SPORTS, UTTARAKHAND GOVERNMENT)

बास्केट बॉल: सुबह 10 बजे तमिलनाडु और तेलंगाना के बीच पहला बास्केट बॉल मैच खेला जाएगा. 10 बजे ही उत्तराखंड की मेन्स टीम राजस्थान की टीम से मुकाबला करेगी वहीं उत्तराखंड की महिला टीम 10.30 बजे छत्तीसगढ़ की टीम के साथ भिड़ेगी. शाम 5 बजे से बास्केट बॉल के सेमी फाइनल इवेंट्स भी आज ही होने वाले हैं. शाम 5 बजे से सेमी फाइनल्स के लिए मैच खेले जाएंगे.

NATIONAL GAMES 3RD FEBRUARY EVENTS
बास्केट बॉल की प्रतियोगिताएं (SOURCE: SOURCE: DEPARTMENT OF SPORTS, UTTARAKHAND GOVERNMENT)

ट्रैक साइकलिंग: ट्रैक साइकलिंग के इवेंट दो सेशन में खेले जाएंगे. सुबह साढ़े 9 बजे से साढ़े 12 बजे तक ट्रैक साइकलिंग के इवेंट्स खेले जाएंगे. तो वहीं दोपहर 3 बजे से 4 बजे के बीच कई प्रतियोगिताएं खेली जाएंगी. जिसके बाद अवॉर्ड सेरेमनी का कार्यक्रम भी रखा गया है.

38TH NATIONAL GAMES
साइकलिंग में आज होने वाले इवेंट्स (SOURCE: SOURCE: DEPARTMENT OF SPORTS, UTTARAKHAND GOVERNMENT)

बता दें 38वें राष्ट्रीय खेलों के छठे दिन सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड का प्रदर्शन शानदार रहा. सर्विसेज की महिला और पुरुष वॉलीबॉल टीम ने गोल्ड मेडल हासिल किया. खास बात है कि पुरुष वॉलीबॉल टीम ने 18 साल बाद गोल्ड मेडल हासिल किया. सर्विसेज टीम ने फाइनल में केरल की टीम को हराकर गोवा नेशनल गेम्स में केरल से हुई हार का बदला लिया है.

38TH NATIONAL GAMES
38वें राष्ट्रीय गेम्स में अब तक की MEDAL TALLY (SOURCE: ETV BHARAT)

वहीं पदक सूची की बात करें तो सर्विसेज की टीम 17 गोल्ड, 9 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल के साथ शीर्ष पर बनी हुई है. दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र 15 गोल्ड, 23 सिल्वर, और 17 ब्रॉन्ज के साथ दूसरे नंबर पर है जबकि कर्नाटक 15 गोल्ड, 9 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज के साथ तीसरे स्थान पर है. जबकि चौथे नंबर पर 11 गोल्ड, 9 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज के साथ मणिपुर पदक तालिका में बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- नेशनल गेम्स मेडल टैली में 17 गोल्ड के साथ शीर्ष पर सर्विसेज, दूसरे पर कर्नाटक, जानें कहां है उत्तराखंड?

ये भी पढ़ें- सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड टीम बनी वॉलीबॉल विजेता, 18 साल बाद किया गोल्ड पर कब्जा

Last Updated : Feb 3, 2025, 9:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.