हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में नाले में डूबा युवक, बारिश के चलते फिसला पैर, सर्च ऑपरेशन जारी - Youth drowning in Faridabad - YOUTH DROWNING IN FARIDABAD

Youth drowning in Faridabad: फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में 23 वर्षीय युवक बरसाती नाले में गिर गया. देर रात बारिश के चलते मोहाना रोड पर जलभराव हुआ. अंधेरा होने की वजह से युवक नाले का अंदाजा नहीं लगा सका.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 1, 2024, 10:58 AM IST

फरीदाबाद: बल्लभगढ़ के मोहना रोड पर 23 वर्षीय युवक बरसाती नाले में गिर गया. बुधवार रात 9 बजे करीब के ये हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि युवक खाना लेने के लिए होटल आ रहा था. बारिश के चलते मोहना रोड पर जलभराव की स्थिति बनी हुई थी. जिसके चलते युवक गलती से सड़क किनारे बने बरसाती नाले में गिर (Youth drowning in Faridabad) गया. आसपास के लोगों ने युवक को बचाने की कोशिश की, लेकिन वो सफल नहीं हो पाए.

बल्लभगढ़ में नाले में गिरा युवक: स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस-प्रशासन को दी. 12 घंटे से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी युवक का कोई सुराग नहीं मिला है. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वो लगातार सर्च अभियान चलाकर मृतक की तलाश कर रहे हैं. वहीं युवक के परिजनों ने पुलिस-प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. परिजनों के सर्च ऑपरेशन सही तरीके से नहीं किया जा रहा. जिसके चलते युवक का सुराग नहीं मिल रहा.

फरीदाबाद में बारिश बनी आफत: बता दें कि फरीदाबाद में बारिश (Rain in Ballabhgarh) के चलते कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है. जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी हो रही है. हर बार की तरह इस बार भी फरीदाबाद नगर निगम की तरफ से पानी निकासी के दावे किए गए, लेकिन मानसून की इस बारिश ने अधिकारियों के दावों की पोल खोलकर रख दी. जलभराव की वजह से अब हादसों की खबर भी सामने आ रही है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में मूसलाधार बारिश से हुई अगस्त की शुरुआत, 16 जिलों में बारिश का अलर्ट - Haryana Weather Update

ये भी पढ़ें- हरियाणा,दिल्ली NCR में जबर्दस्त बारिश, सड़कें हुई लबालब, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट - Monsoon in Haryana Delhi NCR

ABOUT THE AUTHOR

...view details