राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस हिरासत में युवक की मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप, न्यायिक जांच की मांग - Youth dies in police custody - YOUTH DIES IN POLICE CUSTODY

भीलवाड़ा के मांडल थाना क्षेत्र में एक युवक की मौत के मामले में नया विवाद खड़ा हो गया. परिजनों का आरोप है कि एक हत्या मामले में पुलिस जब युवक को लेकर गई, उस दौरान उससे मारपीट की गई. वहीं थाना पुलिस ने मारपीट से इनकार किया है.

Youth dies in police custody
पुलिस हिरासत में युवक की मौत

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 25, 2024, 4:24 PM IST

Updated : Apr 25, 2024, 9:10 PM IST

युवक की मौत के मामले में नया विवाद

भीलवाड़ा. जिले के मांडल थाना क्षेत्र में दो दिन पहले हुए चर्चित नारायण गुर्जर हत्याकांड में अब नया विवाद खड़ा हो गया है. मांडल थाना पुलिस ने बीती रात हत्या के आरोप के मामले में थाना क्षेत्र के सिरडियास गांव से युवक को हिरासत में लिया, जिसकी गुरुवार को मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उसके साथ मारपीट की थी. मांडल थाना प्रभारी ने मारपीट से इनकार किया है.

हिरासत में युवक की मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को लगी काफी संख्या में मृतक युवक के परिवार वाले व रिश्तेदार मांडल चिकित्सालय पंहुचे गए और विरोध प्रदर्शन किया. वहीं क्षेत्रीय भाजपा विधायक उदयलाल भड़ाना भी हॉस्पिटल पहुंचे और मृतक युवक के परिजनों से समझाइश की. भड़ाना ने कहा कि परिजनों ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम सहित न्यायिक अधिकारी की निगरानी में जांच की मांग की है. हमने भी प्रशासन को अवगत करवा दिया है.

पढ़ें:झालावाड़: पुलिस हिरासत में युवक की मौत पर सीआई सस्पेंड, 21 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

मांडल थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने मारपीट से इनकार करते हुए कहा कि युवक को पूछताछ के लिए लाते समय रास्ते में ही इसकी हालत बिगड़ गई थी. उसे मांडल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे बचाने के प्रयास किए, लेकिन वह बच नहीं पाया. शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. इसके बाद स्थिति साफ हो पाएगी कि आखिर युवक की मौत की वजह क्या रही.

पढ़ें:बूंदी: पुलिस हिरासत में युवक की मौत के मामले में थाने का पूरा स्टाफ लाइन हाजिर

बीते दो दिन पूर्व मांडल थाना क्षेत्र के रहने वाले नारायण गुर्जर की उन्हीं के दोस्तों ने रंजिश के चलते पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. इस मामले में मांडल पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. नारायण गुर्जर की हत्या के वक्त प्रयुक्त कार चालक मुकेश कुमावत को बीती रात क्षेत्र के सिदडियास गांव से हिरासत में लेकर पूछताछ की. मुकेश को गांव से थाने लाते समय अचानक तबीयत खराब हो गई. उपचार के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गई. मृतक युवक के परिजन पुलिस पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं.

पढ़ें:पुलिस हिरासत में युवक की मौत का मामला...एसपी ने थानाधिकारी को निलंबित करते हुए स्टाफ को किया लाइन हाजिर

मृतक मुकेश कुमावत के पिता गिरधारी लाल कुमावत का आरोप है कि बीती रात को पुलिस वाले उसके घर आए और बेटे के बारे में पूछताछ की. पिता ने बताया कि उसका बेटा नोहरे में है, तो वे लोग सरपंच के साथ उसके बेटे के पास गए. उसे अपनी गाड़ी में बिठाकर थाने ले गए. इस दौरान बेटे की तबीयत खराब हो गई और उसकी मौत हो गई. इसकी सूचना भी किसी दूसरे व्यक्ति ने दी, पिता को पुलिस वालों ने सूचित नहीं किया. पिता की मांग है कि थाना पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो.

Last Updated : Apr 25, 2024, 9:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details