राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Reel बनाने की खुमारी, युवक की जान पर पड़ी भारी, वीडियो शूट के दौरान सरोवर में डूबने से हुई मौत - Death due to reels - DEATH DUE TO REELS

Death due to reels, राजस्थान के धौलपुर में Reel बनाने के दौरान एक युवक मचकुंड सरोवर में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के दौरान वीडियो शूट कर रहे युवक के दो दोस्त मौके से फरार हो गए.

Death due to reels
सरोवर में डूबने से युवक की मौत (ETV BHARAT Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 7, 2024, 3:14 PM IST

धौलपुर.रील बनाने के चक्कर में लोग किसी भी तरह के खतरे को मोल लेने से भी नहीं चूक रहे हैं. रील की खुमारी लोगों पर इतनी हावी हो गई है कि वो किसी भी हद को पार कर जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला धौलपुर शहर के ऐतिहासिक तीर्थराज मचकुंड सरोवर से रविवार को सामने आया. यहां तीन दोस्त मचकुंड सरोवर में नहाने का रील अपलोड करने के लिए वीडियो शूट कर रहे थे, तभी एक युवक पानी में नहाने के लिए उतरा. वहीं, उसके दो दोस्त सरोवर किनारे खड़े होकर वीडियो शूट कर रहे थे, लेकिन इस बीच युवक का पैर फिसल गया और वो गहरे पानी में जा डूबा. घटना से मचकुंड सरोवर पर हडक़ंप मच गया.

जानकारी के मुताबिक शहर के भामतीपुरा निवासी तीन दोस्त अमित कुमार, नीरज कुमार और उमेश कुमार रविवार को ऐतिहासिक तीर्थराज मचकुंड सरोवर पर नहाने गए थे. बताया जा रहा है कि तीनों दोस्त रील सोशल मीडिया पर अपलोड करने के लिए वीडियो शूट कर रहे थे. इस दौरान सरोवर में नहाने के लिए अमित कुमार पुत्र राजेश कुमार उतरा. मचकुंड की सीढ़ियों से थोड़ा सा नीचे पहुंचा तो पैर फिसल गया और वो सीधे गहरे पानी मे डूब गया. युवक के पानी में डूबने से मचकुंड सरोवर के आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. लोगों ने बचाने के लिए चीख पुकार भी मचाई, लेकिन कोई तैराक नहीं होने की वजह से युवक पानी में डूबता चला गया.

इसे भी पढ़ें -उदयपुर में दो अलग-अलग हादसों में डूबने से दो लोगों की मौत

घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गई. मौके पर थाना प्रभारी प्रवेन्द्र कुमार रावत पुलिस बल के साथ पहुंचे. पुलिस के जवानों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद युवक की डेड बॉडी को रेस्क्यू किया. घटना से पुलिस ने मृतक के परिजनों को अवगत कराया. युवक की मौत की खबर सुनकर परिजनों के होश उड़ गए. कोतवाली पुलिस ने डेड बॉडी को जिला अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है. थाना प्रभारी प्रवेन्द्र कुमार रावत ने बताया कि परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि तीन दोस्त मचकुंड सरोवर पर नहाने गए थे. सरोवर में डूबने से अमित की मौत हो गई है. आगे उन्होंने कहा कि प्राथमिक जांच में रील बनाने के चक्कर में हादसा होने की बात सामने आई है. फिलहाल घटना के कारणों की पुलिस जांच कर रही है.

दोनों साथी फरार :घटना के बाद मृतक के दोनों दोस्त नीरज कुमार और उमेश कुमार फरार बताए जा रहे हैं. दोनों दोस्त के पास घटना का लाइव वीडियो भी हो सकता है. फिलहाल पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details