हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HRTC बस की चपेट में आने से युवक की मौत, गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़, आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार - youth died in Road Accident

Bilaspur Road Accident: बिलासपुर बस अड्डा चौक पर एचआरटीसी बस की चपेट में आने से एक युवक (22 वर्ष) की मौके पर मौत हो गई. युवक की मौत से गुस्साएं लोगों ने बस में तोड़फोड़ दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार किया और मामला दर्ज कर लिया. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 7, 2024, 3:31 PM IST

बिलासपुर:हिमाचल प्रदेश में लगातार सड़क हादसे के मामले सामने आ रहे हैं. रोड एक्सीडेंट में कितने ही लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और कितने ही लोग अब तक घायल हो गए हैं. ताजा मामला हिमाचल के बिलासपुर से है, जहां एचआरटीसी बस की चपेट में आने से एक 22 साल के युवक की मौत हो गई. जिससे गुस्साएं लोगों ने बस के शीशे तोड़ दिए. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

बुधवार को बिलासपुर बस अड्डा के पास एचआरटीसी बस की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने बस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, मौके पर पहुंचे गुस्साए लोगों ने बस में तोड़फोड़ की. इस दौरान मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने हालत को संभालते हुए गुसाए लोगों को शांत कराया.

मृतक की पहचान रघुवीर के रूप में हुई है. युवक अपने काम से कहीं जा रहा था, तभी वह सरकाघाट से शिमला के लिए जा रही एचआरटीसी बस की चपेट में आ गया. इस दुर्घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि एचआरटीसी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार भी कर लिया है. पुलिस इस हादसे की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.

आपको बता दें कि बिलासपुर बस अड्डे के मुख्य चौक पर यह हादसा पेश आया है. बिलासपुर शहर का सबसे व्यस्ततम चौक माना जाता है. हालांकि पुलिस दल और ट्रैफिक की सारी व्यवस्था यहां पर रहती है, लेकिन यह हादसा सुबह तड़के ही हुआ है. जिसमें पुलिस सारे पहलुओं को देखते हुए जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:किन्नौर सड़क हादसा: चौथे दिन भी तमिलनाडु के लापता पर्यटक की तलाश जारी, आज पहुंच सकती है इंडियन नेवी की टीम

ABOUT THE AUTHOR

...view details