बेगूसराय: बेगूसराय में आपसी विवाद को लेकर तीन लोगों की जमकर पिटाई कर दी गई. जिसमें से एक की मौत हो गई. घटना जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र की है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया गया.
आक्रोशितों ने किया सड़क जाम: मृतक की पहचान साहेबपुर कमाल थाना निवास धर्मवीर कुमार दास के रूप में हुई है. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने शव को एनएच 31 पर रखकर सड़क जाम कर दिया था. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को समझा-बुझाकर शांत कराया और जाम हटाया.
भाई ने पुलिस पर लगाया आरोप: घटना के संबंध में मृतक के भाई बबलू कुमार ने बताया कि 5 जनवरी को आरोपियों द्वारा किसी बात को लेकर उसके भाई के साथ मारपीट की गई थी. जिसको लेकर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया गया था. लेकिन पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं किया गया. बबलू कुमार ने आरोप लगाया कि उस वक्त आरोपियों द्वारा थाना को मैनेज कर लिया गया था.
तीनों भाइयों को किया घायल: वही, बाद में 25 फरवरी को दो आरोपियों द्वारा शराब के नशे में घर से बाहर हंगामा किया गया. जिसके बाद आरोपी द्वारा अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर लाठी डंडा और लोहे की रोड से पीट-पीटकर घर में मौजूद तीनों भाइयों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस मारपीट में भाई राहुल कुमार और धर्मवीर कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. लेकिन इलाज के दौरान धर्मवीर की मौत हो गई.
"मेरे देवर का किसी से कोई विवाद नहीं था. आरोपियों ने घर के सामने आकर उनसे गाली गलौज की थी. बाद में तलवार से हमला कर उन्हें घायल कर दिया, जिससे उसका हाथ कट गया था. इस मामले में सभी आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी किया जाए."- मृतक की भाभी
जांच में जुटी पुलिस: इधर, घटना को लेकर थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि मारपीट की घटना में एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई है. जिसके विरोध में लोगों ने सड़क जाम किया था. फिलहाल बातचीत कर सभी को हटा लिया गया है. अपराधी की गिरफ्तारी के लिए टीम जांच कर रही है.
इसे भी पढ़े- गोपालगंज में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, एक की मौत 7 घायल