मैसूर: कर्नाटक के एक सामाजिक कार्यकर्ता को महाकुंभ से जोड़कर फर्जी तस्वीरें साझा करना भारी पड़ सकता है. अभिनेता प्रकाश राज ने सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत संबर्गी के खिलाफ मैसूर शहर के लक्ष्मीपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. अभिनेता का आरोप है कि संबर्गी ने महाकुंभ मेले में पवित्र स्नान करते हुए उनकी फर्जी तस्वीर बनाकर उसे सोशल मीडिया पर साझा किया.
मीडिया से बात करते हुए अभिनेता ने कहा, "क्या मैंने कभी धर्म के बारे में बात की है? ये लोग धर्मों के बीच टकराव पैदा करने का काम कर रहे हैं. यह उनका काम बन गया है. मैं नहीं जानता कि प्रशांत संबर्गी कौन हैं. वह मेरी फर्जी तस्वीर बनाने और गलत सूचना फैलाने के लिए एआई तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसलिए, मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और एफआईआर दर्ज की गई है."
कुंभ मेला एक पवित्र स्थान है...
प्रकाश राज ने कहा, "महाकुंभ मेला हिंदुओं और भगवान में आस्था रखने वालों के लिए पवित्र स्थान है. लेकिन मेरी फर्जी तस्वीर साझा की जा रही है. ऐसे पवित्र काम में राजनीति की जा रही है. ऐसे लोग शुरू से ही झूठी खबरें फैला रहे हैं कि प्रकाश राज हिंदू विरोधी हैं. मुझे नहीं पता कि प्रशांत संबर्गी मशहूर हैं या बदनाम. लेकिन मेरे खिलाफ झूठी खबरें फैलाना देश की आदत बन गई है. कोई इस पर सवाल नहीं उठा रहा है! वे नफरत फैला रहे हैं. ये लोग वास्तव में धर्म के अनुयायी नहीं हैं."
झूठी खबरें फैलाने वालों के लिए सबक
उन्होंने कहा, "लोगों का भरोसा डगमगा रहा है. मेरे खिलाफ झूठी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ केस दर्ज करके मैंने भी जीत हासिल की है. अब मैंने प्रशांत संबर्गी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और एफआईआर दर्ज कराई है. उस व्यक्ति को 15 दिनों के अंदर थाने आकर जवाब देना चाहिए. सभी को सच्चाई पता चलनी चाहिए. फर्जी खबरें समाज को बर्बाद कर रही हैं. झूठी खबरें फैलाने वालों के लिए यह एक सबक होना चाहिए."
यह अक्षम्य अपराध है...
प्रकाश राज ने आरोप लगाया, "प्रशांत संबर्गी ने इस तरह से कई लोगों को परेशान किया है. वह पहले भी अभिनेत्रियों को परेशान कर चुका है. इस आदमी को सबक सिखाया जाना चाहिए." उन्होंने कहा, "किसी की भी फोटो बिना इजाजत के इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए. यह अक्षम्य अपराध है."
अपनी आलोचना पर प्रकाश राज ने कहा, "भक्ति हमारी भावनाओं पर निर्भर करती है. मैं किसी के बारे में बात नहीं कर रहा हूं. मैं किसी आस्था की आलोचना नहीं कर रहा हूं. मेरी पत्नी और बेटी मंदिर जाती हैं और घर में हवन करती हैं. लेकिन हम सद्भाव में हैं. मैं केवल अंधविश्वास पर सवाल उठाता हूं."
यह भी पढ़ें- मां के शव के साथ नौ दिनों तक घर में बंद रहीं बेटियां, दास्तां सुनकर आखों में आ जाएंगे आंसू