पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया में सड़क हादसाहुआ. घटना में एक युवक की मौत हो गई. जिले के नगर थाना क्षेत्र के परोरा गांव के विद्या विहार स्कूल के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पेड़ से टकरा गई, जिससे गाड़ी पर सवार युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो गाड़ी पर विदेशी शराब लोड था.
शराब लदी वाहन हादसे का शिकार:हादसे का शिकार हुई स्कॉर्पियो गाड़ी पर पूर्णिया का नंबर अंकित है. वहीं उसका मालिक सहरसा जिले का रहने वाला है. स्कॉर्पियो पर और कितने लोग सवार थे, इस बात की जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच शव एवं गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है.
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस: घटना के संदर्भ में नगर थाना के सब इंस्पेक्टर सनी कुमार ने बताया कि देर रात गस्ती गाड़ी ने देखा कि विद्या विहार स्कूल के समीप सड़क किनारे पेड़ से एक स्कॉर्पियो टकराई हुई है. जब पेट्रोलिंग कर रहा सिपाही गाड़ी के पास पहुंचा तो देखा कि ड्राइवर सीट पर एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा हुआ है. वहीं गाड़ी में शराब भी बिखरा पड़ा था.