मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण में सड़क हादसा हुआ है. जिला के केसरिया थाना क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. टक्कर लगने के बाद भाग रहे ट्रक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया, वहीं ड्राइवर फरार हो गया.
मोतिहारी सड़क हादसे में युवक की मौत :सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना केसरिया थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव की है. मृतक की पहचान केसरिया थाना क्षेत्र के लोहरगावां के रहने वाले नीतीश कुमार के रूप में हुई है.
लोगों ने ट्रक को पकड़ा, चालक फरार : मिली जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार बाइक से घर से केसरिया जा रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक की चपेट में उसकी बाइक आ गई. जिस घटना में उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भागने लगा. हालांकि आसपास के लोगों ने ट्रक का पीछा कर उसे पकड़ा लेकिन ड्राइवर भागने में सफल रहा. पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया.
दिल्ली से छुट्टी पर आया था घर : मृतक के परिजनों के अनुसार नीतीश दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर काम करता था. तीन रोज पहले ही वह छुट्टी लेकर घर आया था और हॉस्पिटल किसी को देखने जा रहा था. उसी दौरान वह ट्रक की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई.