हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में एक और युवक की नशे ने ली जान, दोस्त का दावा- चिट्टे की ओवरडोज से हुई मौत - HIMACHAL DRUG CASE

बिलासपुर में युवक की मौत, दोस्त ने चिट्टे की ओवरडोज बताई वजह, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा.

YOUTH DIED IN GHUMARWIN
बिलासपुर में युवक की मौत (File Photo)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 16, 2024, 1:17 PM IST

Updated : Nov 16, 2024, 1:43 PM IST

बिलासपुर:हिमाचल प्रदेश में चिट्टे की लत कई युवाओं की जान ले चुकी है. ताजा मामला बिलासपुर जिले का है. घुमारवीं पुलिस थाने के तहत एक युवक की कथित तौर पर चिट्टे की ओवरडोज से मौत होने का मामला सामने आया है. पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, विसरा व यूरिन के सैंपल को जांच के लिए लैब भेज दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मौत चिट्टे की ओवरडोज से हुई है या फिर अन्य कारणों से हुई है, क्योंकि युवक के एक दोस्त ने पुलिस शिकायत में एक साथ चिट्टे का नशा करने की बात कही है.

रास्ते में मिलने के बाद कमरे में पहुंचे दोनों युवक

डीएसपी जिला मुख्यालय मदन धीमान ने बताया कि घुमारवीं पुलिस थाने के तहत एक युवक की मौत हो गई है. मृतक के दोस्त ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो वीरवार देर शाम को घुमारवीं से बाइक पर अपने घर जा रहा था. जब रास्ते में उसे उसका दोस्त एक दोस्त मिला, जो कि एक अन्य लड़के के साथ बाइक पर था. जिसके बाद वो और उसका दोस्त उसके साथ उसके घर आया और तीसरी मंजिल पर स्थित उसके रिहायशी कमरे में आ गया. जबकि उसके दोस्त के साथ आया अन्य लड़का अपनी बाइक के साथ सड़क पर ही उनका इंतजार करने लगा.

कमरे में आकर दोनों ने किया चिट्टे का नशा

शिकायतकर्ता ने बताया, "कमरे में आने के बाद उसने और उसके दोस्त (मृतक युवक) दोनों ने बैठ कर एक साथ चिट्टे का नशा किया. नशा करने के बाद जैसे ही उसका दोस्त घर जाने के लिए उठा तो वो अचानक लड़खड़ाने लगा. उसने शिकायतकर्ता को बताया कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है. जिस पर शिकायतकर्ता ने युवक को बेड पर लिटा दिया और युवक के साथ आए अन्य लड़के को फोन करके बता दिया कि युवक की तबीयत खराब हो गई है और वो सो गया है. उसने उस लड़के को घर जाने के लिए कह दिया. रात के 11 बजे के करीब उसके अपने दोस्त के पास जाकर उसे उठाया, लेकिन वो कोई बातचीत नहीं कर रहा था."

परिवार ने नहीं जाहिर किया कोई शक

शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि जब उसे अपने दोस्त की तबीयत खराब लगने लगी तो उसके 108 एंबुलेंस को फोन करके सूचित किया. सबसे पहले एंबुलेंस से युवक को सीएचसी हरलोग पहुंचाया गया, लेकिन वहां पर डॉक्टर मौजूद नहीं था. जिसके बाद युवक को तुरंत घुमारवीं अस्पताल पहुंचाया गया. जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं, परिजनों ने अभी तक किसी पर भी कोई शक जाहिर नहीं किया है.

डीएसपी जिला मुख्यालय मदन धीमान ने बताया, "पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है. विसरा और यूरिन के सैंपल जांच के लिए लैब भेज दिए गए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा."

ये भी पढ़ें: हिमाचल में चिट्टे की ओवरडोज से 24 साल के युवक की मौत, दिवाली की रात बुझ गया घर का चिराग
Last Updated : Nov 16, 2024, 1:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details