बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'मिनटों में जिंदा जल गया युवक', पटना जंक्शन पर 25000 हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से मौत - PATNA JUNCTION

पटना जंक्शन पर हाईवोल्टेज तार की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी. युवक फुट ब्रिज से नीचे कूद गया.

YOUTH DIED AT PATNA JUNCTION
पटना जंक्शन पर युवक की मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 16, 2025, 9:39 AM IST

Updated : Feb 16, 2025, 1:47 PM IST

पटना: बिहार के पटना जंक्शन पर युवक की मौत करंट लगने से हो गयी. युवक 25000 हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आ गया. झुलसने के कारण उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इस घटना के बाद प्लेटफार्म पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

फुट ओवर ब्रिज से नीचे कूदा: घटना शनिवार की शाम की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार युवक रेलवे फुट ओवर ब्रिज पर घूम रहा था. इसके बाद अचानक जाली पर चढ़ गया और नीचे रेलवे ट्रैक पर कूद गया. कूदने के दौरान ही वह प्लेटफार्म नंबर 8-9 के बीच वाली पटरी के ऊपर से गुजर रहे हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया.

मिनटों में जिंदा जल गया: तार के संपर्क में आने से युवक के शरीर में आग लग गयी. वह जलते हुए पटरी पर नीचे गिर गया. कुछ ही मिनटों में जलकर उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद रेलवे प्रशासन घटना की छानबीन कर रही है. सवाल है कि आखिर युवक प्लेटफार्म से क्यों कूदा. कहीं आत्महत्या करने की नियत से नहीं कूदा?

लोग डर से नहीं गए बचाने: इस नजारे को देख कर वहां खड़े यात्रियाें से लेकर पुलिसकर्मियाें में अफरतफरी मच गई. जब तक यात्री और पुलिस कुछ समझ पाते उसकी वहीं मौके पर माैत हाे गई थी. लोग डर के मारे उसे बचाने के लिए भी नहीं गए. घटना की पुष्टि जीआरपी ने की है. हालांकि युवक की पहचान नहीं हो पायी है.

"मृतक की पहचान नहीं हाे सकी है. शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. घटना की छानबीन की जा रही है कि आखिर किस नियत से वह फुट ओवर ब्रिज से नीचे कूद गया."- राजेश कुमार सिन्हा, जीआरपी थानेदार

ये भी पढ़ें:पोल पर बिजली ठीक करने के दौरान दे दी सप्लाई, पलभर में जलकर खाक हुआ इलेक्ट्रीशियन

Last Updated : Feb 16, 2025, 1:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details