मोतिहारी:बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के ढाका थाना क्षेत्र मेंरफ्तार का कहरदेखने को मिला है. ढाका-शिकारगंज रोड में हाइवा के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान वीरता टोला के रहने वाले 18 वर्षीय सुमन साह के रूप में हुई है.
मोतिहारी में रफ्तार का कहर:घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और सड़क जाम करके पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग करने लगे. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने में जुट गई. घटना ढाका थाना क्षेत्र के वीरता टोला की है.
हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत:मिली जानकारी के अनुसार वीरता टोला का रहने वाला सुमन साह अपने गांव में ही किसी से मिलने जा रहा था. उसी दौरान एक तेज गति से आ रहे हाइवा ने उसे कुचल दिया, जिस कारण उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई.