पटना: राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां मामूली विवाद को लेकर दबंगों ने खेत में काम कर रहे दो किसानों पर हमला कर दिया. उनका कसूर सिर्फ इतना था कि उन्होंने दबंग के मवेशी को खेत में लगे फसल को खाने से बचाने के लिए बाहर निकाल दिया. जिसके बाद दबंगों ने दोनों किसानों को इतना पीटा की एक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जिसका पटना में इलाज चल रहा है.
खेत में मवेशी जाने पर विवाद:मिली जानकारी के अनुसार, घटना पटना जिला के बाढ़ अनुमंडलीय क्षेत्र के सालिमपुर थाना के नरौली गांव का है. घटना के संबंध में पीड़ित परिवार ने बताया कि विनोद रजक और अजय दास अपने खेत में धान का बिछड़ा लगा रहे थे, इसी दौरान सैदपुर गांव के कुछ दबंग प्रवृत्ति के लोगों ने जान बूझकर किसान के खेत में मवेशी घुसा दिया. जब किसान ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने उन्हें लाठी डंडे से पीट दिया. इस दौरान एक किसान की पीटकर हत्या कर दी, जबकि दूसरे को अधमरा हालात में छोड़कर दबंग भाग निकला.