पटनाः पटना से चंडीगढ़ जा रही इंडिगो की फ्लाइट में सोमवार को अचानक तकनीकी खराबी आ गई, जिससे विमान को उड़ान भरने से पहले ही रोकना पड़ा. इस विमान में 120 यात्री सवार थे, जिनमें बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी शामिल थे. तकनीकी समस्या के चलते सभी यात्रियों को नीचे उतार लिया गया. राज्यपाल को भी पटना एयरपोर्ट से राजभवन लौटना पड़ा.
इंजन स्टार्ट नहीं हुआः मिली जानकारी के अनुसार पटना से चंडीगढ़ जाने वाली फ्लाइट उड़ान के लिए तैयार थी. एयरपोर्ट पर सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद यात्रियों को विमान के अंदर प्रवेश करा दिया गया. राज्यपाल भी अपनी सीट पर बैठ गये थे. विमान के उड़ान भरने की तैयारी की सूचना दे दी गयी. पायलट ने जब इंजन स्टार्ट किया तो इंजन स्टार्ट नहीं हुआ. कुछ देर तक सभी यात्री विमान के अंदर ही थे. काफी कोशिश करने के बाद भी जब इंजन स्टार्ट नहीं हुआ तो क्रू मेंबर ने सभी यात्रियों को बाहर उतरने की सलाह दी.
यात्रियों में अफरातफरीः इंजीनियर की टीम विमान में तकनीकी खराबी का जांच कर रही है. अभी भी यात्री लॉन में इंतजार कर रहे हैं. खबर लिखने तक विमान को ठीक किया जा रहा था. अगर विमान ठीक नहीं हो सकेगा तो इंडिगो दूसरे विमान की व्यवस्था कर यात्रियों को चंडीगढ़ के लिए रवाना करेगी. बता दें कि पटना से चंडीगढ़ के लिए सिर्फ एक ही विमान है. उस विमान से लोग पंजाब जाते हैं. बड़ी संख्या में पंजाब से भी लोग पटना सिटी गुरु गोविंद सिंह के जन्मस्थली देखने आते हैं.