ETV Bharat / state

OMG! 'मृतक' दो साल बाद गिरफ्तार, पत्नी की हत्या कर खुद को किया मरा घोषित - BETTIAH MURDER CASE

बेतिया से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. पुलिस ने मामले में मृत घोषित आरोपी को गिरफ्तार किया है.

बेतिया में पत्नी का हत्या गिरफ्तार
बेतिया में पत्नी का हत्या गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 11, 2024, 9:47 PM IST

बेतिया: बिहार के बेतिया में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद खुद को मृत घोषित करा दिया था. आखिरकार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पति को पुलिस को एसआईटी टीम ने 2 साल बाद गिरफ्तार कर लिया हैं.

बेतिया में पत्नी का हत्यारा गिरफ्तार: दरअसल, मामला साठी थाना क्षेत्र के धोबनी गांव का है. जहां गामा मुखिया नाम के व्यक्ति ने 7 जनवरी 2022 को अपनी पत्नी की हत्या कर उसके शव को गायब कर दिया था. पत्नी की मां ने इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. पुलिस ने आरोपी को उसके घर से ही गिरफ्तार किया है.

दो साल से गायब था गामा मुखिया: गामा मुखिया के पिता कैलास मुखिया ने भी ससुरालवालों पर गामा की हत्या का आरोप लगाते हुए एक अलग प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इस मामले में दोनों पक्षों से हत्या के मामले दर्ज हुए, लेकिन पुलिस को दोनों का शव कभी नहीं मिला. पिछले दो साल से गामा मुखिया भी गायब था, जिससे सभी को यही लग रहा था कि उसकी भी हत्या हो चुकी है.

गामा मुखिया को घर से किया गिरफ्तार: इस केस को सुलझाने के लिए पुलिस ने एसआईटी टीम का गठन किया था. आखिरकार, रविवार रात को पुलिस ने इस हाई-प्रोफाइल मामले का खुलासा करते हुए गामा मुखिया को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की एसआईटी टीम में शामिल एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह, साठी थानाध्यक्ष धीरज कुमार, एसआई चंद्रशेखर कुमार, बिट्टू कुमारी के पुलिस बल ने गामा मुखिया को उसके घर से गिरफ्तार किया है.

"गामा मुखिया को पत्नी की हत्या के मामले में जेल भेजा जा रहा है. उसके पिता द्वारा दर्ज की गई गामा की हत्या की प्राथमिकी का भी ट्रायल चलेगा. पुलिस ने उसे दो साल बाद गिरफ्तार किया है."-जयप्रकाश सिंह, एसडीपीओ, नरकटियागंज

22 में हुई थी शादी: नरकटियागंज एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि 7 जनवरी 2022 को शिकारपुर थाना क्षेत्र के शिकारपुर गांव निवासी तेतरी देवी ने साठी थाना में एफआईआर दर्ज कराई. जिसमें आरोप लगाया कि शादी के बाद दहेज में बाइक के लिए उसकी बेटी के साथ काफी मारपीट की. जिसको लेकर पंचायती की गई. फिर गामा मुखिया घर आया और अपनी पत्नी को बुलाकर ससुराल लेकर चला गया. ससुराल ले जाकर उसकी हत्या कर लाश को ठिकाने लगा दिया.

ये भी पढ़ें

'छठ व्रती महिला का कातिल निकला उसका ही पति', अवैध संबंध का विरोध बनी मौत की वजह

घर में मौजूद था पूरा परिवार फिर भी छठ व्रती की बेरहमी से हत्या, किसी को भनक तक नहीं लगी

बेतिया: बिहार के बेतिया में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद खुद को मृत घोषित करा दिया था. आखिरकार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पति को पुलिस को एसआईटी टीम ने 2 साल बाद गिरफ्तार कर लिया हैं.

बेतिया में पत्नी का हत्यारा गिरफ्तार: दरअसल, मामला साठी थाना क्षेत्र के धोबनी गांव का है. जहां गामा मुखिया नाम के व्यक्ति ने 7 जनवरी 2022 को अपनी पत्नी की हत्या कर उसके शव को गायब कर दिया था. पत्नी की मां ने इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. पुलिस ने आरोपी को उसके घर से ही गिरफ्तार किया है.

दो साल से गायब था गामा मुखिया: गामा मुखिया के पिता कैलास मुखिया ने भी ससुरालवालों पर गामा की हत्या का आरोप लगाते हुए एक अलग प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इस मामले में दोनों पक्षों से हत्या के मामले दर्ज हुए, लेकिन पुलिस को दोनों का शव कभी नहीं मिला. पिछले दो साल से गामा मुखिया भी गायब था, जिससे सभी को यही लग रहा था कि उसकी भी हत्या हो चुकी है.

गामा मुखिया को घर से किया गिरफ्तार: इस केस को सुलझाने के लिए पुलिस ने एसआईटी टीम का गठन किया था. आखिरकार, रविवार रात को पुलिस ने इस हाई-प्रोफाइल मामले का खुलासा करते हुए गामा मुखिया को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की एसआईटी टीम में शामिल एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह, साठी थानाध्यक्ष धीरज कुमार, एसआई चंद्रशेखर कुमार, बिट्टू कुमारी के पुलिस बल ने गामा मुखिया को उसके घर से गिरफ्तार किया है.

"गामा मुखिया को पत्नी की हत्या के मामले में जेल भेजा जा रहा है. उसके पिता द्वारा दर्ज की गई गामा की हत्या की प्राथमिकी का भी ट्रायल चलेगा. पुलिस ने उसे दो साल बाद गिरफ्तार किया है."-जयप्रकाश सिंह, एसडीपीओ, नरकटियागंज

22 में हुई थी शादी: नरकटियागंज एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि 7 जनवरी 2022 को शिकारपुर थाना क्षेत्र के शिकारपुर गांव निवासी तेतरी देवी ने साठी थाना में एफआईआर दर्ज कराई. जिसमें आरोप लगाया कि शादी के बाद दहेज में बाइक के लिए उसकी बेटी के साथ काफी मारपीट की. जिसको लेकर पंचायती की गई. फिर गामा मुखिया घर आया और अपनी पत्नी को बुलाकर ससुराल लेकर चला गया. ससुराल ले जाकर उसकी हत्या कर लाश को ठिकाने लगा दिया.

ये भी पढ़ें

'छठ व्रती महिला का कातिल निकला उसका ही पति', अवैध संबंध का विरोध बनी मौत की वजह

घर में मौजूद था पूरा परिवार फिर भी छठ व्रती की बेरहमी से हत्या, किसी को भनक तक नहीं लगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.