गया : बिहार के गया में युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. अपराधियों ने युवक की हत्या कर शव को पुलिया के नीचे फेंक दिया और फरार हो गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. पुलिस के अनुसार यह मामला प्रथम दृष्ट्या हत्या का प्रतीत हो रहा है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.
गया में युवक की हत्या :जानकारी के अनुसार इमामगंज थाना क्षेत्र के नगमा गांव में स्थित सलवार स्कूल के पास पुलिया के नीचे एक व्यक्ति का शव देखा गया. शव की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद इमामगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा दिया.
7 दिन पहले लौटा था : मृतक की पहचान इमामगंज थाना क्षेत्र केसघा गांव निवासी कृष्णा भारती के 40 वर्षीय पुत्र राजेश भारती के रूप में की गई है. बताया जाता है कि राजेश भारती दूसरे राज्य में काम करता था. 7 दिन पहले ही वह अपने घर को लौटा था. दूसरे प्रदेश में वह मजदूरी का काम करता था.
चेहरे पर चोट के थे निशान :बताया जाता है कि अपराधियों द्वारा हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. मृतक के चेहरे पर चोट के निशान थे. मृतक के चेहरे पर चोट के निशान थे. ग्रामीणों के अनुसार हत्या की घटना कहीं और की गई है और शव को यहां लाकर फेंका गया है. वहीं, इस तरह की घटना से इलाके में सनसनी है. वही, पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर मामले की छानबीन कर रही है.