उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिल्ली केदारनाथ मंदिर विवाद, यूथ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, सरकार की सद्बुद्धि के लिए किया यज्ञ - Kedarnath Temple controversy

Delhi Kedarnath Temple controversy, Youth Congress Kedarnath controversy दिल्ली केदारनाथ मंदिर विवाद में यूथ कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. यूथ कांग्रेस ने आज कांग्रेस मुख्यालय में बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया. जिसमें सरकार की सद्बुद्धि की कामना की गईय

Etv Bharat
दिल्ली केदारनाथ मंदिर विवाद (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 20, 2024, 6:35 PM IST

देहरादून: दिल्ली में केदारनाथ मंदिर निर्माण का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. केदारनाथ मामले में यूथ कांग्रेस ने आंदोलन की शुरुआत करते हुए आज कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ किया. यज्ञ में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

इस मौके पर यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने कहा भाजपा से जुड़े लोग लगातार शंकराचार्य पर अनर्गल टिप्पणियां कर रहे हैं. उन्होंने बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय और भाजपा प्रवक्ता मनबीर चौहान की ओर से शंकराचार्य पर दिये गए बयानों पर कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा भाजपा के लोग सभी मर्यादाओं को पार कर चुके हैं. वे गैरजिम्मेदाराना बयान देकर शंकराचार्य पर अमर्यादित टिप्पणी करने लग गए हैं.

उन्होंने सवाल उठाया क्या भाजपा के लोग शंकराचार्य से ज्यादा विद्वान हो गए हैं. उन्होंने कहा यह पहली बार नहीं हो रहा है, जब केदारनाथ को लेकर इस तरह के विवाद पैदा किया जा रहा है. भुल्लर ने कहा भाजपा के प्रवक्ता और बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष के बयानों से हमारी भावनाएं आहत हुई हैं. उन्होंने कहा यह राजनीति का प्रश्न नहीं है, बल्कि लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ किये जाने का प्रश्न है. भाजपा ने हमारी व्यक्तिगत भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया है. उन्होंने सोने के पीतल बनने, दिल्ली में केदारनाथ निर्माण के लिए क्यूआर कोड प्रकरण पर भी भाजपा सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं.

वहीं, बीकेटीसी के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भाजपा सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने राज्य के हितों की रक्षा करने जगह अन्य प्रदेशों के हितों की रक्षा करने में लगे हुए हैं. गोदियाल ने कहा मुख्यमंत्री हाल ही में दिल्ली में केदारनाथ मंदिर निर्माण भूमि पूजन कार्यक्रम में पहुंचे. उनके वहां जाने से उत्तराखंड के हितों की कोई रक्षा नहीं हो रही है. हो सकता है मुख्यमंत्री बाहरी प्रदेश के बड़े लोगों के दबाव में यह सब कर रहे हों.

पढ़ें-उत्तराखंड में इन धार्मिक मुद्दों ने बदली पॉलिटिकल 'हिस्ट्री', कई ने गंवाई कुर्सी, कई ने भुगते परिणाम - Religious Issues in Politics

ABOUT THE AUTHOR

...view details