राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

NEET रद्द करवाने की मांग: रेल रोकने स्टेशन पहुंचे यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता, विधायक और समर्थकों को जबरन उठा ले गई पुलिस - neet ug 2024

NEET में कथित धांधली और पेपर लीक के मामले में कांग्रेस आंदोलन के मूड में है. इस परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर गुरुवार को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता रेल रोकने जयपुर के गांधीनगर रेलवे स्टेशन पहुंचे. यहां उनकी पुलिस से धक्का-मुक्की हुई. इस बीच पुलिस यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और विधायक अभिमन्यु पूनिया को जबरन उठाकर ले गई.

neet ug 2024
रेल रोकने स्टेशन पहुंचे यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता (photo etv bharat jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 4, 2024, 4:43 PM IST

रेल रोकने स्टेशन पहुंचे यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता. (etv bharat jaipur)

जयपुर.नीट यूजी में धांधली और पेपर लीक के मामले सामने आने के बाद इस परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर गुरुवार को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता रेल रोकने जयपुर के गांधीनगर रेलवे स्टेशन पहुंचे. यहां पुलिस ने उन्हें प्लेटफॉर्म पर रोक दिया. धक्का-मुक्की के बीच पुलिस यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और विधायक अभिमन्यु पूनिया को जबरन उठाकर ले गई.

दरअसल, नीट यूजी में धांधली और पेपर लीक के मामले सामने आने के बाद इस परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर गुरुवार को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने संभाग स्तर पर रेल रोकने का ऐलान किया था. जयपुर में प्रदेशाध्यक्ष और विधायक अभिमन्यु पूनिया के नेतृत्व में कार्यकर्ता गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर बरसात के बीच रेल रोकने पहुंचे. इस दौरान रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पटरियों की तरफ बढ़ने से पहले ही प्लेटफॉर्म पर रोक दिया. इस पर कार्यकर्ता प्लेटफॉर्म पर बैठ गए और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे.

पढ़ें: नीट परीक्षा में भी व्यापमं जैसी गड़बड़ी, नहीं हुई मेडिकोज की अटेंडेंस... इसलिए बैठे डमी

पुलिस ने युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को प्लेटफॉर्म से भी हटाने की कोशिश की. इस पर अभिमन्यु पूनिया और पुलिस अधिकारियों के बीच बहस भी हुई. बाद में पुलिस अभिमन्यु पूनिया और अन्य कार्यकर्ताओं को जबरन उठाकर ले गई.

प्रदेशाध्यक्ष के नेतृत्व में दी गिरफ्तारी:विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने अभिमन्यु पूनिया समेत युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. उन्हें बाद में थाने ले जाया गया. इस दौरान विधायक अभिमन्यु पूनिया ने कहा, NEET परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस ने प्रदेश में संभाग स्तर पर रेल रोको आंदोलन किया है. देशभर में NEET को लेकर न सिर्फ विपक्ष बल्कि हजारों स्टूडेंट सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: नीट परीक्षा में धांधली के विरोध में यूथ कांग्रेस का रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन, दोबारा परीक्षा कराने की मांग

हठधर्मिता पर अड़ी है सरकार:अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि NEET परीक्षा के मुद्दे पर सरकार हठधर्मिता पर अड़ी है. भाजपा नेताओं ने युवाओं से जुड़े इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है. आज इनका कोई भी नेता न तो कुछ बोल रहा है और ना ही सामने आकर किसी ने अभी तक इसकी जिम्मेदारी ली है. उन्होंने मांग की है कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को इस पूरे मामले की जिम्मेदारी लेते हुए नैतिक आधार पर इस्तीफा देना चाहिए. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री से भी इस मामले में बयान देने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details