जयपुर:राजनीति में महिलाओं को आगे लाने के लिए युवा कांग्रेस ने रविवार को 'सुपर शक्ति शी' मुहिम लॉन्च की. इसके तहत राजनीति में महिलाओं को आगे लाने के लिए हर जिले और विधानसभा क्षेत्र में दो-दो महिला को-ऑर्डिनेटर लगाई जाएंगी. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में रविवार को 'सुपर शक्ति शी' मुहिम की लॉन्चिंग के मौके पर वक्ताओं ने कहा कि राजनीति में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना इस मुहिम का लक्ष्य है.
दरअसल, राजस्थान युवा कांग्रेस ने महिलाओं को संगठन से जोड़ने के लिए 'सुपर शक्ति शी' कार्यक्रम को लेकर आज कांग्रेस मुख्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश सह प्रभारी अरुणा महाजन ने की. उन्होंने कहा कि आज हमने इस कार्यक्रम को लॉन्च किया है और हम हर जिले और हर विधानसभा क्षेत्र में दो-दो महिला कॉर्डिनेटर इस कार्यक्रम के तहत लगाने का काम करेंगे. जिससे महिलाओं को राजनीति में आगे लाने का काम किया जा सके. इस मौके पर प्रदेश प्रभारी मोहम्मद शाहिद, प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया, कार्यकारी अध्यक्ष सुधींद्र मूंड भी मौजूद थे.
पढ़ें:राजनीति में महिला प्रतिनिधित्व की आवश्यकता पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत
हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं महिलाएं: प्रदेश प्रभारी मोहम्मद शाहिद ने कहा, युवा कांग्रेस की मंशा है कि जितने पुरुष युवा कांग्रेस में आ रहे हैं. उतना ही हक महिलाओं को दिया जाए. प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र ऊंचा मुकाम हासिल कर रही हैं और राजनीति में भी बहुत महिलाओं ने देश में नाम रोशन किया है. हम चाहते हैं कि राजस्थान से भी ज्यादा से ज्यादा संख्या में महिलाओं का हक सुनिश्चित किया जाए. युवा कांग्रेस की मंशा है कि संगठन की महिला कार्यकर्ता मजबूती से काम करे और भविष्य में उनमें से सांसद-विधायक चुनकर आएं.
पढ़ें:दीया कुमारी का कांग्रेस पर हमला, बोली- कांग्रेस महिला का सम्मान करना नहीं जानती, इनके नेता राजस्थान को मर्दों का प्रदेश बताते हैं - DIYA KUMARI
कार्यक्रम में यह भी रहे मौजूद: कार्यक्रम के दौरान 'सुपर शक्ति शी' कार्यक्रम की स्टेट को-ऑर्डिनेटर पूजा भार्गव, संगठन महासचिव अरबाब खान, प्रदेश महासचिव चंद्रकला नागौरी, प्रदेश महासचिव डिंपल सिंदल, मीडिया विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष उज्ज्वल शर्मा, को-ऑर्डिनेटर राहुल खान, भगवती भील, क्षमा शेख, खुशी स्वामी, पूजा सिगदार और आरजू चौधरी आदि मौजूद रहे.