राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रोजगार दो न्याय दो अभियान के तहत युवा कांग्रेस निकालेगी मशाल जुलूस

लोकसभा चुनाव को लेकर युवा कांग्रेस जोधपुर की जिला कार्यकारिणी बैठक गुरुवार को आयोजित हुई. इसमें बताया गया कि युवा कांग्रेस 'रोजगार दो न्याय दो' अभियान के तहत मशाल जुलूस निकालेगी.

mashal julus by youth congress
युवा कांग्रेस निकालेगी मशाल जुलूस

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 25, 2024, 9:12 PM IST

जोधपुर.कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की तैयारी की शुरुआत कर दी है. इसके तहत कांग्रेस बेरोजगारी को मुद्दा बनाएगी. इसके लिए राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत के बाद, युवा कांग्रेस ने बेरोजगार युवाओं की आवाज बनते हुए 'रोजगार दो न्याय दो' अभियान शुरू किया है. जिसके तहत कांग्रेस बेरोजगार युवाओं के साथ खड़े रहकर उनकी आवाज बनेगी.

इसके लिए जोधपुर लोकसभा क्षेत्र में मशाल जुलूस निकलेंगे. इसको लेकर आज युवा कांग्रेस की बैठक हुई. जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य पुनीत जांगू ने सभी युवाओं को युवा कांग्रेस के इस प्रयास को घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान करते हुए कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव कांग्रेस पार्टी व हम सभी युवाओं के लिए महत्वपूर्ण है. जिसकी तैयारियां में अभी से लगना है और जोधपुर लोकसभा सीट को कांग्रेस की झोली में डालकर राहुल गांधी व अशोक गहलोत के हाथ मजबूत करने हैं.

पढ़ें:यूथ कांग्रेस का रोजगार दो न्याय दो अभियान: रोजगार को लेकर कार्यकर्ता खोलेंगे बीजेपी की पोल

युवा कांग्रेस जोधपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष व जोधपुर लोकसभा प्रभारी रामनिवास बुधनगर ने युवा कांग्रेस के कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि देश बीजेपी के कुशासन के मुश्किल दौर से गुजर रहा है. ऐसे में युवा कांग्रेस का रोजगार दो न्याय दो कार्यक्रम काफी अहम है. जिसको प्रत्येक युवा तक पहुंचाकर उनकी आवाज बनना हमारी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस आगामी दिनों में प्रत्येक विधानसभा में 25 से 31 जनवरी तक मशाल जुलूस निकालकर युवाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनकी आवाज को बुलंद किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details